नई दिल्ली. देश का मौसम तेजी से बदल रहा है। उत्तर भारत यानी जम्मू-कश्मीर और हिमालयीन पहाड़ी क्षेत्रों जैसे-उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी से बाकी राज्यों में भी सर्दी का असर दिखाई देने लगा है। हालांकि मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ तक सर्दी पहुंचने में भी 2-3 दिन और लगेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, अभी मध्य प्रदेश के पश्चिमी छोर पर पोस्ट मानसून एक्टिव है। वहीं, राजस्थान की तरफ भी एक चक्रवाती सिस्टम एक्टिव है। इसके असर से 12 नवंबर तक रात में तापमान में बढ़ा रहेगा। इसके बाद सर्दी जोर पकड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश और हिमपात संभव है। देखिए कुछ तस्वीरें...