इस्लामाबाद. ये तस्वीरें हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली( Hollywood actor Angelina Jolie) की हैं, जो पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़(devastating flood) से पीड़ित लोगों की मदद करने पहुंची हैं। अकसर अपने सामाजिक गतिविधियों के कारण मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली मानवतावादी(nternational humanitarian) सोच की एक्ट्रेस जोली सिंध में दादू जिले(Dadu District in Sindh) का दौरा करने पहुंची थीं, जो कि भारी बाढ़ के कारण सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी (IRC) ने कहा कि जोली विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित समुदायों का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं। पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ ने 1,500 से अधिक लोगों की जान ले ली है, 33 मिलियन प्रभावित हुए हैं और देश का एक तिहाई हिस्सा पानी में डूब गया है। पाकिस्तान का कहना है कि बाढ़ से देश की अर्थव्यवस्था को 30 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।