e-Passport: सिर्फ 5 मिनट में घर बैठे अप्लाई करें, जान लें पूरा प्रॉसेस
e-Passport Online Process: अगर अब तक आपने भी पासपोर्ट नहीं बनवाया है, तो घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में ई-पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह पुराने पासपोर्ट का अपडेटेड वर्जन है, जो स्मार्ट, तेज और सिक्योर है। जानिए पूरी प्रॉसेस, फीस…

e-Passport क्या है?
ई-पासपोर्ट देखने में साधारण पासपोर्ट जैसा ही है, लेकिन इसमें पीछे एक छोटी चिप लगी होती है, जिसमें आपकी सभी जरूरी जानकारी सिक्योर तरीके से सेव होती है। चिप में आपकी फोटो, फिंगरप्रिंट, फेस डेटा और अन्य पर्सनल जानकारी होती है। यह चिप इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से काम करती है, इसलिए कोई भी इसे आसानी से कॉपी या बदल नहीं सकता। इससे आपकी डिटेल्स की चोरी कम और इमिग्रेशन प्रक्रिया तेज होती है।
ई-पासपोर्ट के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?
जो भी भारतीय नागरिक सामान्य पासपोर्ट के लिए योग्य है, वे ई-पासपोर्ट के लिए भी अप्लाई कर सकता है। जो लोग नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, रिन्यूअल या रिइश्योर पासपोर्ट और नाबालिग बच्चे भी अप्लाई कर सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ चुनिंदा PSK और POPSK में उपलब्ध है। इसलिए अप्लाई करने से पहले अपने नजदीकी केंद्र की जांच जरूर करें।
e-Passport के लिए अप्लाई कैसे करें?
- Passport Seva पोर्टल पर रजिस्टर या लॉगिन करें।
- नया पासपोर्ट या रिन्यूअल का ऑनलाइन फॉर्म भरें।
- फीस का भुगतान करें और अपॉइंटमेंट बुक करें।
- अपॉइंटमेंट पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट और बायोमेट्रिक डेटा दें।
- पासपोर्ट प्रोसेस होने के बाद घर पर डिलीवर होगा
- सामान्य तौर पर 30-45 दिन में ई-पासपोर्ट मिल जाता है।
e-Passport की फीस कितनी है?
अगर आपका पासपोर्ट 36 पेज का है, तो सामान्य फीस 1,500 और तत्काल फीस 3,500 रुपए लगते हैं। 60 पेज के लिए सामान्य फीस 2,000 रुपए और तत्काल 4,000 है। 15 साल से कम उम्र के बच्चों के पासपोर्ट का सामान्य और तत्काल चार्ज 1,000 रुपए है।
e-Passport के फायदे
- चिप और एन्क्रिप्शन की वजह से पासपोर्ट चोरी या फर्जी बनाना मुश्किल।
- एयरपोर्ट पर ऑटोमैटिक सिस्टम बायोमेट्रिक डेटा पढ़कर तेज क्लीयरेंस देता है।
- दुनिया के ज्यादातर एयरपोर्ट पर मान्य।
- फ्रॉड या चोरी की चिंता कम होने से सफर रिलैक्स वाला होता है।
नई तकनीक, AI अपडेट्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्टफोन लॉन्च और डिजिटल नवाचारों की आसान और स्पष्ट रिपोर्टिंग पाएं। ट्रेंडिंग इंटरनेट टूल्स, ऐप फीचर्स और गैजेट रिव्यू समझने के लिए Technology News in Hindi सेक्शन पढ़ें। टेक दुनिया की हर बड़ी खबर तेज़ और सही — केवल Asianet News Hindi पर।

