Amitabh Budholiya

बीएससी (बायोलॉजी), पोस्ट ग्रेजुएशन हिंदी साहित्य, बीजेएमसी (जर्नलिज्म)। करीब 25 साल का लेखन और पत्रकारिता में अनुभव। एशियानेट हिंदी में जून, 2019 से कार्यरत। दैनिक भास्कर और उसके पहले दैनिक जागरण और अन्य अखबारों में सेवाएं। 5 किताबें प्रकाशित की हैं
  • All
  • 3406 NEWS
  • 579 PHOTOS
  • 20 VIDEOS
4005 Stories by Amitabh Budholiya

ताइवान में भारी तबाही मचाने वाले भूकंप का खतरा अभी टला नहीं है, CWB ने जारी किया अलर्ट

Sep 19 2022, 09:36 AM IST

ताइपे(Taipei). ताइवान के दक्षिण-पूर्वी तट पर शनिवार से लेकर सोमवार तक भूकंप के कई झटके महसूस किए जा चुके हैं। भूकंप(earthquake) के बाद सुनामी(tsunami) की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है। इस भूकंप ने ताइवान में भारी तबाही मचाई है। ताइवान में (सोमवार) सुबह 11 बजे तक, दक्षिण-पूर्वी ताइतुंग काउंटी में पिछले दिन आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 70 से अधिक झटके दर्ज किए गए, जिसमें हुलिएन में 5.9 तीव्रता का झटका शामिल है। सेंट्रल वेदर ब्यूरो (Central Weather Bureau-CWB) के भूकंप विज्ञान केंद्र(Seismological Center) के अनुसार अभी खतरा टला नहीं है। भूकंप के झटके फिर महसूस हो सकते हैं। लिहाजा, लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। देखिए कुछ तस्वीरें...