वर्ल्ड न्यूज. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II(Queen Elizabeth II) का 19 सितंबर को अंतिम संस्कार होगा। इसे दुनिया का सबसे बड़ा अंतिम संस्कार(funeral) माना जा रहा है, क्योंकि न तो ब्रिटेन और न ही दुनिया के इतिहास में ऐसा कभी हुआ है। यह ब्रिटेन के 70 साल के इतिहास को भी बदलने जा रहा है। चूंकि अब डिजिटल युग है, लिहाजा अगर इसे लाइव टेलिकास्ट किया गया, तो अरबों लोग घर बैठकर देख सकेंगे। यह ब्रिटेन में अब तक का सबसे बड़ा राजकीय अंतिम संस्कार और सिक्योरिटी ऑपरेशन( biggest state funeral and security operation) होगा। ब्रिटेन के सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी का अंतिम संस्कार सोमवार 19 सितंबर को होगा। उस दिन क्या होगा, इसकी डिटेल्स बकिंघम पैलेस ने घोषित की है। यह भावनाओं और उदासीभरा दिन होगा, लेकिन महारानी के जीवन(monarch's life) और 70 साल के शासन का उत्सव भी होगा। हजारों लोगों को लंदन और विंडसर में सड़कों पर लाइन लगाने की उम्मीद है। अगर इसे टेलिविजन पर लाइव प्रसारित किया जाता है, तो ब्रिटेन में लाखों और दुनिया में अरबों लोग इस अंतिम संस्कार को घर पर बैठकर देख रहे होंगे। यह इतिहास में सबसे अधिक देखा जाने वाला प्रसारण बन सकता है।