वर्ल्ड न्यूज. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II(Queen Elizabeth II) का निधन दुनियाभर के मीडिया में कई दिनों से प्रमुख खबर बना हुआ है। महारानी का 8 सितंबर को निधन हुआ था। ब्रिटेन के शाही प्रोटोकॉल के मुताबिक उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। 19 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। महारानी के फ्यूनरल में देश-दुनिया से दस लाख से अधिक लोग जुटेंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फ्यूनरल में महारानी की वो कौन-सी 7 चीजें हैं, जिन पर सबकी नजर रहेगी। जब भी महारानी राज्य में होती थीं, वह अपने शासनकाल के प्रतीक चिह्न यानी बिल्ला(insignia) पहने रहती थीं। जिसमें उसके 2,868 हीरे(diamonds), 17 नीलम(sapphires), 11 पन्ना( emeralds), 269 मोती(pearls) और चार माणिक( rubies) के साथ राज्याभिषेक का मुकुट(coronation crown) शामिल है।