वॉरसॉ(Warsaw). पिशाचों की ये कहानी पोलैंड से शुरू होती है। हम में से बहुतों ने वैम्पायर(vampire) की फिल्में देखी होंगी, जिनमें फीमेल या मेल वैम्पायर लोगों की गर्दन में अपनी नुकीली दांत गड़ाकर खून पीते हैं। अभी तक लोग इन पिशाचों को काल्पनिक ही मानते रहे हैं, लेकिन पुरातत्व टीम ने पोलैंड से एक ऐसे कंकाल को खोज निकाला है, जो 17वीं सदी की फीमेल वैम्पायर मानी जा रही है। पुरातत्व टीम के प्रमुख निकोलस कॉपरनिकस यूनिवर्सिटी(Nicolaus Copernicus University) के प्रोफेसर डॉरिज पोलिंस्की ने बताया कि खुदाई के दौरान टीम को एक ऐसी कब्र मिली, जिसे देखकर वे दंग रह गए। इसमें एक महिला कंकाल मिला। उसके दांत वैंपायर की तरह बेहद नुकीले थे। महिला सिल्क की टोपी पहनती होगी। कब्र के अंदर मिली टोपी के रेशे से इसका अंदाजा लगाा जा रहा है। पढ़िए आगे की कहानी...