वर्ल्ड न्यूज. पहले से ही आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान की रही-सही कमर पिछले 10 साल की इस सबसे भीषण बाढ़ ने तोड़कर रख दी है। आधे पाकिस्तान के डूब जाने से खेत-खलिहान सब बर्बाद हो गए हैं। हर चीज इतनी महंगी हो गई है कि 'गरीबी में आटा गीला' जैसी स्थिति है। 9 अगस्त, 2019 को भारत से इम्पोर्ट पर बैन लगाने वाले पाकिस्तान को अब मुसीबत के समय अपनी गलती का एहसास हो रहा है। पाकिस्तान सरकार अब भारत से सब्जियों के आयात की अनुमति देने की प्रॉसिस में जुट गया है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र और पाकिस्तानी सरकार ने मंगलवार को देश को विनाशकारी बाढ़ से निपटने में मदद करने के लिए 160 मिलियन डॉलर की एक फ्लैश अपील(Flash appeals) जारी की है। यह मानवीय सहायता से जुड़ी अपील होती है। पाकिस्तान में बाढ़ से 1,100 से अधिक लोग मारे गए हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर्स और फसलें बर्बाद हो गई हैं। 33 मिलियन लोग प्रभावित हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विदेश कार्यालय (एफओ) से जारी एक वीडियो बयान में कहा, यह फंड 5.2 मिलियन लोगों को भोजन, पानी, स्वच्छता, आपातकालीन शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य सहायता प्रदान करेगा। पढ़िए अब क्यों भारत से उम्मीद...