प्रारंभिक जांच में महिला द्वारा लगाए गए आरोप सही मिलने पर एसपी ने एफआईआर के आदेश दिए। 18 मई को अरविंद के खिलाफ धोखे से संबंध बनाने, लूट, मारपीट, धमकी और एससी-एसटी की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई।
किदवईनगर थाने की पुलिस ने बाबूपुरवा कालोनी के दो चचेरे भाइयों को उठाकर थाने में रातभर बेरहमी से पीटा। पुलिस की बर्बरता के निशान उनके शरीर पर साफ देखने को मिले। मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर गुरुवार दोपहर दोनों को छोड़ा गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है।
शिवपाल यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः. लंबे अरसे से न्याय की जिस घड़ी की प्रतीक्षा थी वह आज पूर्ण हुई है। आजम खान साहब को सर्वोच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है।
योगी सरकार की ओर से कैंट स्टेशन से गोदौलिया के बीच गंडोला परियोजना को हरी झंडी मिलने के बाद अब नए तरीके से धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गई है। गंडोला में 228 केबिन होंगे एक केबिन में 10 लोग सवार होकर 17 मिनट में कैंट से गोदौलिया तक की दूरी तय कर लेंगे।
ग्रामीणों ने इस शव को गगहा इलाके के गंभीरपुर-कोठा मार्ग पर एक खेत में पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है।
किसान ने कार्रवाई न होने से नाराज होकर एसएसपी कार्यालय के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल एसएसपी ओपी सिंह ने मामले में पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
महिला ने 2015 में अपने प्रेमी संग मिलकर पति की गला दबाकर हत्या की थी। इसे आत्महत्या दिखाने के लिए उसका शव फंदे से लटका दिया था। बाद में जब प्रेमी ने महिला से शादी करने से इंकार कर दिया तो महिला ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।
गुरुवार को नगर पालिका की टीम ने कई स्थानों से अवैध अतिक्रमण को हटवाया है। कुछ लोगों ने इस अभियान का विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। अभियान के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
जिला जज की अदालत ने रिवीजन पिटीशन को स्वीकार कर लिया है। बता दें कि सिविल जज की अदालत से 30 सितंबर 2020 को वाद खारिज हुआ था। लोअर कोर्ट से खारिज होने के बाद जिला जज की अदालत में अपील हुई थी।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने पिस्टल के दम पर उसके साथ गलत काम किया फिर बाद में चुप रहने की धमकी दे रहा था। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की थी। मामले में जांच के बाद आरोपी दरोगा पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।