Maharashtra Budget 2022: कोरोना संकट का सामना कर रही महाविकास अघाड़ी सरकार ने आज कृषि, स्वास्थ्य, जनशक्ति विकास, परिवहन और उद्योग के पांच सिद्धांतों पर आधारित बजट पेश किया. इसके लिए अगले तीन साल के लिए 4 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा कि इससे राज्य में भारी निवेश होगा और राज्य की जीडीपी बढ़कर एक लाख करोड़ डॉलर हो जाएगी। तुलापुर में संभाजी महाराज के स्मारक के लिए सरकार ने 250 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। आज के बजट में कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई। वित्त मंत्री अजीत पवार ने नियमित रूप से अपना ऋण चुकाने वाले किसानों को 50,000 रुपए की प्रोत्साहन सहायता की घोषणा की। इसके लिए 10,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। इससे 20 लाख किसानों को फायदा होगा। आइए आपको भी बताते हैं कि सरकार की ओर से बजट में और किस तरह के ऐलान हुए हैं।