• All
  • 2959 NEWS
  • 267 PHOTOS
  • 274 VIDEOS
3500 Stories by Contributor Asianet

महंगाई के खिलाफ कजाकिस्तान में विद्रोह; पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गोलियों से आंदोलनकारियों को भून डाला

Jan 07 2022, 12:50 PM IST

नूर-सुल्तान(Nur-Sultan). कजाकिस्तान (Kazakhstan) में महंगाई के खिलाफ पब्लिक का विद्रोह हिंसक हो उठा है। इस हिंसक आंदोलन में 18 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। जवाब की कार्रवाई में सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को खदेड़ने फिल्मी स्टाइल में गोलियां बरसा दीं। इसमें कई आंदोलनकारियों के मारे जाने की खबर है। 3000 से अधिक आंदोलनकारियों को अरेस्ट किया गया है। बावजूद हिंसा पर काबू नहीं हुआ जा सका है। लंबे समय से मध्य एशिया के पूर्व सोवियत गणराज्यों (Ex Soviet republics of Central Asia) में सबसे स्थिर के रूप में देखा जाने वाला, ऊर्जा-समृद्ध (Energy rich) कजाकिस्तान इस समय सबसे बड़े संकट का सामना कर रहा है, जब ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में व्यापक अशांति फैल गई है।

Top Stories