बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ का नाम बदलने को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र लिखा है। वहीं ओम प्रकाश राजभर ने भी गाजीपुर का नाम बदलने की मांग की है।
तुर्की में आए भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम रवाना हुई। टीम में 51 सदस्य शामिल है। टीम में कुछ ट्रेंड डॉग्स को भी भेजा गया है। आइए देखते हैं फोटोज
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को राहुल गांधी के द्वारा ठग बताए जाने के बाद सियासी माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को अपना बयान वापस लेना चाहिए।
यूपी के बलिया में गन के व्यापारी ने फेसबुक लाइव के दौरान खुद को गोली मार ली। व्यापारी ने बताया कि वह सूदखोरों से काफी परेशान है। पैसे दिए जाने के बाद भी सूदखोर उसे परेशान कर रहे थे।
यूपी के हापुड़ में दूल्हे को बारात से पहले धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। सिरफिरे आशिक ने धमकी भरा पत्र दीवार पर चिपकाया है जो की जमकर वायरल हो रहा है।
यूपी के एटा में झूठी शान के लिए पति-पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। आसपास के लोगों ने इस वारदात के पीछे मायके पक्ष को जिम्मेदार बताया है। स्थानीय थाना पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है।
यूपी के गोरखपुर में एक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। युवती ने सुसाइड करने से पहले अपने मंगेतर को मैसेज भेजा। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई है।
समाजवादी पार्टी की ओऱ से रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट की पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया है। लिस्ट के अनुसार शिवपाल यादव को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया।
यूपी के मेरठ में शादी के अगले ही दिन दुल्हन की मौत का मामला सामने आया। शादी के अगले दिन बाथरूम में गई दुल्हन की मौत गीजर से गैस रिसाव के चलते हो गई। मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।
लखनऊ के हजरतगंज में बहुमंजिला इमारत गिरने के मामले में कई अहम वजह सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में लंबे समय से ड्रिलिंग का काम चल रहा था। इसी के साथ इमारत को पहले ही कमजोर ढांचे पर खड़ा किया गया था।