कत्थई आंखों वाली लड़की से राजू कलाकार तक, 2025 के 6 मोस्ट वायरल फेस
Viral Faces of 2025: 2025 को अब अलविदा कहने का वक्त आ चुका है। ये वो साल रहा जिसमें कई अनजान चेहरे ऐसे भी हैं, जो अब पहचान के मोहताज नहीं हैं। रातोंरात वायरल हुए इन चेहरों को महाकुंभ से पहचान मिली। जानते हैं इस साल के सबसे वायरल फेस।

1- हर्षा रिछारिया
महाकुंभ में 'सबसे सुंदर साध्वी' का तमगा पा चुकीं हर्षा रिछारिया को भला कौन नहीं जानता। हर्षा रिछारिया प्रयागराज में साध्वी के वेश में दिखीं। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद तो हर् सेलेब्रिटी बन गईं। हालांकि, उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में दखलंदाजी को लेकर मीडिया को जमकर फटकारा था।
2- मोनालिसा
महाकुंभ 2025 में सिंपल-सी दिखने वाली एक लड़की जो माला बेचकर अपना गुजारा कर रही थी, वो रातोरात अचानक वायरल हो गई। कत्थई आंखों वाली इस लड़की का नाम मोनालिसा है। मोनालिसा की मुस्कान और आंखों का हर कोई दीवाना हो गया। वायरल होने के बाद उसे मॉडलिंग और फिल्मों में एक्टिंग के ऑफिर भी मिले।
3- IIT वाले बाबा अभय सिंह
महाकुंभ 2025 के दौरान ही एक बाबा खूब वायरल हुए जिन्हें, आईआईटी वाले बाबा कहा गया। अभय सिंह उर्फ आईआईटी वाले बाबा ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर अध्यात्म का रास्ता अपनाया। उन्होंने अध्यात्म और धर्म से जुड़ी ऐसी-ऐसी बातें बताईं, जिनसे लोग काफी प्रभावित हुए। उनकी बातों को यूथ ने काफी पसंद किया। हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया की हार को लेकर उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी पर लोगों ने खूब ट्रोल भी किया।
4- राजू कलाकार
2025 के सबसे वायरल चेहरों में राजू कलाकार का नाम भी शामिल है। दो पत्थरों की मदद से सोनू निगम के मशहूर गाने 'तूने दिल के रकीबों संग मेरे ओ दिल पे चलाई छुरियां' पर उनकी परफॉर्मेंस को वायरल वीडियो के जरिये हर किसी ने देखा। अपने अनोखे अंदाज से राजू ने साबित कर दिया कि प्रतिभा कहीं भी और किसी में भी मिल सकती है। खुद सोनू निगम ने राजू कलाकार से मुलाकात की थी।
5- शादाब जकाती
'10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है' इस लाइन से एक वीडियो बनाकर घर-घर वायरल हुए शादाब जकाती को भला कौन नहीं पहचानता। मेरठ के रहने वाले जकाती ने समाज में होने वाली छोटी-छोटी चीजों को ऑब्जर्व कर वीडियो बनाए और फेमस होते गए। हालांकि, उनके द्वारा बनाए गए एक वीडियो की वजह से काफी विवाद हुआ, जिसमें उन्होंने एक बच्ची और उसकी मां को लेकर अश्लील हरकतें कीं। इसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।
6- अक्षय खन्ना (रहमान डकैत लुक)
2025 की ब्लॉकबस्टर मूवी 'धुरंधर' में रहमान डकैत का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना और उनका अंदाज भी खूब वायरल हुआ। फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के रोल को जिस अंदाज में स्क्रीन पर उतारा, उससे हर कोई उनका फैन हो गया। अक्षय खन्ना को लोग पॉजिटिव किरदारों के बजाय नेगेटिव रोल में ज्यादा पसंद करते हैं। फिर चाहे छावा में औरंगजेब का रोल हो या हमराज में नेगेटिव शेड वाला किरदार।

