ईशा फाउंडेशन के फाउंडर सदगुरु ने वर्ल्ड सॉइल डे के मौके पर एक नए अभियान का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने स्कोर फोर सॉइल मुहिम की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस फुटबॉल वर्ल्डकप के सीजन में गौर करने वाली बात है कि हर पांच सेकंड में हम पृथ्वी पर से एक फुटबॉल जितनी ऊपजाऊ मिट्टी खो रहे हैं। इससे धरती को काफी नुकसान पहुंचा है।