Top 5 Hottest Cricket WAGs. पुराना साल बीत चुका है और नए साल का आगमन हो चुका है। साल 2022 में क्रिकेटर्स और उनकी वाइफ, गर्लफ्रेंड्स का जलवा कायम रहा। वहीं इस साल भी क्रिकेटर्स के WAGS के दिलकश अंदाज पर फैंस फिदा रहने वाले हैं। इस साल भी आईपीएल के अलावा कई इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट्स हैं, जहां आप क्रिकेट के लिए पैसनेट फैंस की दिवानगी देख सकते हैं। यहां हम आपको मिला रहे हैं टॉप 5 हॉटेस्ट क्रिकेट WAGs से जिनका जलवा इस साल भी कायम रहने वाला है...