एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरक्षा बनाए रखने के लिए 800 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों में से बूथ ड्यूटी के लिए 724 कंपनी, स्ट्रांग रूम ड्यूटी के लिए 15 कंपनी, ईवीएम सुरक्षा के लिए 5 कंपनी, थानों पर क्यूआरटी के लिए 26.78 कंपनी, अन्तर्राज्यीय बैरियर ड्रयूटी के लिए 20.5 कम्पनी, कानून-व्यवस्था ड्यूटी के लिए 66 कंपनी, 9.67 कंपनी उड़नदस्तों के साथ, 9.67 कम्पनी स्टैटिक स्क्वायड टीम के साथ लगायी गयी हैं। 9464 दरोगा, 59030 मुख्य आरक्षी व आरक्षी तैनात रहेंगे। इनके साथ 27 कम्पनी पीएसी, 48, 136 होमगार्ड, 505 पीआरडी जवान और 6061 चौकीदारों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।