rohan salodkar

B.Com टैक्सेशन करने के बाद मैंने ग्राफ़िक डिजाइनिंग का करियर लोकमत न्यूज़ पेपर से शुरू किया। उसके बाद दैनिक भास्कर ज्वाइन किया जहां डिजिटल न्यूज़, सोशल मीडिया, वीडियोस के लिए ग्राफिक्स डिज़ाइन किये। जून 2019 से एशियानेट हिंदी के साथ जुड़ा हुआ हूं
  • All
  • 718 NEWS
  • 45 PHOTOS
  • 33 VIDEOS
796 Stories by rohan salodkar

अपने ही दिए बयान से पलटा चीन, कहा- वुहान के मीट मार्केट से नहीं फैला कोरोना, असलियत है कुछ और

May 30 2020, 12:34 PM IST

हटके डेस्क। पहले चीन ने ही बयान दिया था कि कोरोना वायरस चीन के वुहान मार्केट से इजाद हुआ है। अब चीन अपने ही बयान से मुकर गया है। हाल ही में चीन की सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रवेंशन ने एक बयान दिया है जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस वुहान में इजाद नहीं हुआ है। बल्कि यह उस मार्केट में पहुंचने के बाद तेजी से फैला है। डिजीज कंट्रोल विभाग का कहना है कि वुहान के सी फूड मार्केट में बिकने वाले सभी जीवों का परीक्षण किया गया है और सभी जीवों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं। इससे यह साबित होता है कि कोरोना वुहान में नहीं जन्मा है, हालांकि यह वुहान के मार्केट से सभी जगह फैला है।

13 साल से अकेले कर रहा दो मनोरोगी बेटों की परवरिश, सड़ती मिली लाश, डाइपर पहने मिले दोनों बेटे

May 29 2020, 06:49 PM IST

हटके डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में एक घर में दो मनोरोगी बेटों की देखभाल करने वाले 49 वर्षीय पिता की लाश मिली है। घर में दोनों बेटे कमरे में बाहर से लॉक थे। दोनों के शरीर पर कपड़े नहीं थे। उनमें से एक की उम्र 17 और दूसरे की उम्र 19 साल है। उनके पिता की दोस्त गेल स्मिथ जब उनसे मिलने पहुंची तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। उसके  बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। दोनों बेटों ने डायपर पहने हुए थे। पड़ोसियों ने बताया कि वह अकेले ही दोनों बेटों की 13 साल से परवरिश कर रहे थे। उसकी आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी। मौत की खबर सुनकर पुलिस घर पहुंची और लाश बरामद की।