बीएसई फाइलिंग में, कंपनी के बोर्ड ने फर्म का नाम पतंजलि फूड्स लिमिटेड में बदलने की मंजूरी दे दी। बोर्ड की बैठक 10 अप्रैल को हुई थी। पतंजलि फूड्स लिमिटेड के तहत 17 खाद्य उत्पादों जैसे गाय का घी, चव्यनप्राश, एलोवेरा जूस, आंवला जूस, मसाले, खाद्य तेल, शहद और अन्य का पोर्टफोलियो ट्रांसफर किया जाएगा।