वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। पिछले 24 घंटे में 5939 पॉजिटिव केस मिले हैं। इस दौरान 24 मौतें हुई। रतलाम, उज्जैन, बैतूल, छिंदवाड़ा, बड़वानी, बालाघाट, उमरिया, झाबुआ और कटनी में 100 से अधिक केस मिले हैं। प्रदेश में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 10 दिन में 186 लोागें की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं भोपाल में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा। ये कहना है कलेक्टर अविनाश लवानिया का। साथ ही उन्होंने कहा कि अचानक राजधानी में हुई रेमडिसीवर इंजेक्शन की कमी स्थानीय अव्यवस्था या आपूर्ति से नहीं बनी है, बल्कि इसकी वजह आसपास के जिलों में बिगड़े हालात हैं। राजधानी भोपाल के आसपास स्थित कई बड़े शहर और छोटे गांव-कस्बे तक यहां की सप्लाई पर निर्भर हो गए हैं।