वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varansi) पहुंचे। वे यहां दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है। पहले दिन पीएम ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण किया। ये एक इतिहासिक प्रोजेक्ट माना जा रहा है, क्योंकि काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) से गंगा को एकाकार करने वाला काशी विश्वनाथ कॉरिडोर अब करीब 250 साल बाद एक नई काशी से रूबरू करा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश के जाने-माने संत, साधुजन, शंकराचार्य, महामंडलेश्वर समेत सनातन धर्म के सभी संप्रदायों के प्रमुख और काशी के गणमान्यजन साक्षी बने। यानी सोमवार का ये कार्यक्रम काशी के अभूतपूर्व बदलाव के लिए इतिहास का विषय बन गया है। ये बात खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कही है। आइए, हम आपको काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से संबंधित वो तस्वीरें दिखाते हैं, जो हमेशा के लिए यादगार बन गई हैं...