• All
  • 729 NEWS
  • 45 PHOTOS
774 Stories by Ujjwal Singh

जानिए अमृता की शादी से पहले की लाइफ, कौन सी अदा पर देवेंद्र फडणवीस दे बैठे थे दिल

Nov 04 2022, 01:06 PM IST

मुंबई(Maharashtra). महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री और राज्‍य के गृह मंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्‍नी अमृता फड़णवीस इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। अमृता फड़णवीस को पहले से मिली X कैटेगरी की सुरक्षा को अपग्रेड कर Y+ कैटेगरी कर दी गई है। साथ ही उन्‍हें एक एस्कोर्ट भी दी गई है ताकि उन्हें कहीं भी आने-जाने की स्थिति में यातायात संबंधी सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा सके। गृह विभाग के इस फैसले पर अमृता ने ट्वीट कर धन्यवाद देते हुए इस सुरक्षा को हटाने की रिक्वेस्ट की है। उनका कहना है कि वह आम आदमी की तरह ही जीवन जीना चाहती हैं। अमृता और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है, हम आपको अमृता की शादी से पहले की लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं। 
 

Top Stories