मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब रेनर अपने घर पर मृत पाए गए। उनकी वाइफ मिशेल का भी शव मिला है। बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या की आशंका जताई है। 

काफी लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दिल दुखाने वाली खबरें सामने आ रही है। एक बार भी कुछ ऐसी ही न्यूज सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो हॉलीवुड के मोस्ट फेमस डायरेक्टर रॉब रेनर अपने लॉस एंजेलिस वाले बंगले पर मृत मिले। रॉब के साथ उनकी मिशेल सिंगर रेनर का भी शव मिला है। पुलिस द्वारा की गई शुरुआत जांच में आशंका जताई जा रही है कि कपल की हत्या की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। डिटेल जानकारी जांच पूरी होने के बाद सामने आएगी।

क्या रॉब रेनर और मिशेल सिंगर रेनर से जुड़ा मामला

सामने आ रही जानकारी की मानें तो रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर रेनर को रविवार को उन्हीं के लॉस एंजेलिस वाले घर में मृत पाया। ये खबर जैसे ही बाहर हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस घटना को डबल मर्डर का मामला बताया है। लॉस एंजेलिस पुलिस के रॉबरी और मर्डर डिपार्टमेंट द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 14 दिसंबर दोपहर 3.40 बजे के करीब चाडबोर्न एवेन्यू स्थित एक घर से मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलने पर जब मौके पर क्रू पहुंचा तो वहां एक कपल का शव बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कपल की बॉडी पर चाकू से किए गए घावों के निशान पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि शुरुआत में मृतकों की पहचान सीक्रेट रखी गई थी, लेकिन बाद में टीएमजेड और वैरायटी सहित अन्य मीडिया ने खबर पब्लिश कर बता दिया कि मृतक रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर रेनर हैं।

ये भी पढ़ें... 2025 में पर्दे पर दिखा इन 10 विलेन का खौफ, एक ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बार लूटी महफिल

कौन थे रॉब रेनर

रॉब रेनर हॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर थे। उन्होंने द श्योर थिंग (1985), स्टैंड बाय मी (1986), द प्रिंसेस ब्राइड (1987), व्हेन हैरी मेट सैली (1989), मिजरी (1990), द अमेरिकन प्रेसिडेंट (1995) जैसी कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया। उनकी फिल्म ए फ्यू गुड मेन (1992) को बेस्ट फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और तीन डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड्स के लिए भी नामांकित किया गया था। रॉब ने सिर्फ डायरेक्शन ही नहीं एक्टिंग में भी खूब नाम कमाया। उन्होंने थ्रो मॉम्मा फ्रॉम द ट्रेन (1987), स्लीपलेस इन सिएटल (1993), बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे (1994), द फर्स्ट वाइव्स क्लब (1996), प्राइमरी कलर्स (1998), ईडीटीवी (1999), एवरीवन्स हीरो (2006) और द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट (2013) सहित अन्य फिल्मों में काम किया था। बता दें कि रॉब ने पहली शादी 1971 में एक्ट्रेस पेनी मार्शल से की थी। कपल का 1981 में तलाक हो गया। फिर उन्होंने मिशेल सिंगर से 1989 में शादी की। कपल के 3 बच्चे बेटे जेक और निक और बेटी रोमी है।

ये भी पढ़ें... 2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी