नई दिल्ली. भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) को हुए 37 साल बीत गए। 3 दिसंबर 1984 (3 December 1984) की रात जो हुआ उसपर, 37 सालों में खूब कहा और सुना गया। लेकिन कुछ कहानियां ऐसी है जो हर बार सुनी जानी चाहिए। इसकी वजह है। हमें और नई पीढ़ी को याद रहे कि आखिर उस काली रात को जिंदगी कितनी सस्ती हो गई थी। मौत ने ऐसा तांडव मचाया कि चीखते-चिल्लाते लोग दम तोड़ रहे थे। जो बच गए, उनकी तीसरी पीढ़ी भी विकलांग पैदा हो रही है। इन कहानियों को इस लिए बार-बार कहा और सुना जाना चाहिए, क्योंकि पता रहे कि हमने कैसी और कौन सी गलती की थी, जिससे भारत के नाम पर दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी (Biggest Tragedy Of The World) का दाग लग गया। भोपाल गैस कांड की डराने वाली कहानियां...