प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में फंसे अपने छात्रों को वापस लाने के प्रति बेहद गंभीर हैं। इस मुद्दे पर वे चार हाईलेवल मीटिंग कर चुके हैं। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह, हरदीप पुरी और किरेन रिजिजू को उन्होंने हंगरी, यूक्रेन, रोमानिया, माल्डोवा और पोलैंड बॉर्डर पर भेजा है ताकि छात्रों को लाने में कोई दिक्कत नहीं हो। चारों मंत्री मिशन के तहत इन देशों में पहुंच चुके हैं और छात्रों को लेकर वापस आ रहे हैं।