सार
गडकरी ने गिरिधारी यादव और रमा देवी के प्रश्न के लिखित उत्तर में 2016 से 2018 के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण हुईं दुर्घटनाओं के आंकड़े दिये जिनके अनुसार 2016 में 14894, 2017 में 14071 और 2018 में 12018 दुर्घटनाएं घटीं।
नई दिल्ली. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को लोकसभा में बताया कि 2016 से 2018 के दौरान तीन वर्षों में देश में शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण 40983 दुर्घटनाएं घटीं
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर देश में है कड़े प्रावाधान
गडकरी ने गिरिधारी यादव और रमा देवी के प्रश्न के लिखित उत्तर में 2016 से 2018 के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण हुईं दुर्घटनाओं के आंकड़े दिये जिनके अनुसार 2016 में 14894, 2017 में 14071 और 2018 में 12018 दुर्घटनाएं घटीं। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 185 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के अपराध के लिए कारावास या जुर्माने की सजा या दोनों के प्रावधान हैं।
गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने शराब पीकर गाड़ी चलाने से दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अनेक उपाय किये हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)