सार

MGVerse में एक ऐसा गो टू प्लेस है। MG Motors ने इसके लिए Metadome.ai के साथ साझेदारी भी की है। यह मेटावर्स प्लेटफॉर्म सभी चैनलों वेब, ऐप और इन-स्टोर में कस्टमर्स को यूनिक एक्सपीरियंस देने का दावा करता है।

ऑटो डेस्क : Auto Expo 2023 के दूसरे दिन भी एक से बढ़कर एक गाड़ियां देखने को मिलीं। कई बड़ी कंपनियों की तरह ही MG motors ने भी इस इवेंट में अपनी दो जबदस्त कारें पेश की हैं। पहली MG Hector 2023 और दूसरी Euniq 7 हैं। लेकिन इस इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा कंपनी का नया मेटावर्स, जो यूजर्स को यूनिक एक्सपीरियंस देगी। कंपनी की यह नई तकनीकी बहुत कुछ बदलने जा रही है। जैसे- अगर आपको ड्राइविंग नहीं भी आती होगी, फिर भी आप टेस्ट ड्राइव का मजा उठा सकेंगे। आइए जानते हैं नए मेटावर्स के बारें में..

मेटावर्स में क्या है खास
MG Motors ने ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन MGVerse नाम के एक नया वेब-आधारित फोटोरियलिस्टिक मेटावर्स से हर किसी का परिचय कराया। कंपनी ने इसके लिए Metadome.ai के साथ साझेदारी भी की है। यह मेटावर्स प्लेटफॉर्म सभी चैनलों वेब, ऐप और इन-स्टोर में कस्टमर्स को यूनिक एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। MGVerse में एक ऐसा गो टू प्लेस है, जो पूरी तरह वर्चुअल दुनिया से बनाया गया होगा। इसमें आप कई तरह के अनुभव पा सकेंगे। इनमें एक अवतार जोन और एक क्रिएटर जोन होगा, जिसमें 3D कार कॉन्फिगरेटर के साथ मल्टी-कार शोरूम का ऑप्शन मिलेगा।

घर बैठे देख सकेंगे ऑटो एक्सपो
यूजर्स को वर्चुअल टेस्ट ड्राइव का लुत्फ उठाने का मौका भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसके साथ MGVerse ऑटो एक्सपो 2023 में ही MG पवेलियन का रेप्लिका भी पेश करेगा, जो आपको घर से ही ऑटो एक्सपो देखने में मदद करेगा।

MGVerse का यूज कैसे होता है
अब मान लीजिए आप जानना चाहते हैं कि आखिर यह MGVerse इस्तेमाल कैसे किया जाएगा? इसके लिए MG Motors की वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट मेटावर्स प्लेटफॉर्म के शानदार एक्सपीरियंस का लुत्फ उठा सकते हैं। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि MGVerse सभी डिवाइस के माध्यम से उपलब्ध है। एमजी मोटर्स ने यह भी जानकारी दी है कि उनका प्लेटफॉर्म एक बेंचमार्क सेट करेगा कि किस तरह ऑटोमोटिव ब्रांड्स को बेहतर अनुभव देते हुए अपने कस्टमर्स से कनेक्ट रहना चाहिए।

MG Motors और मेटाडोम ने मिलाया हाथ
एमजी मोटर्स और मेटाडोम की साझेदारी भी हुई है। इस साझेदारी से कंपनी को मेटाडोम के प्रमुख ऑटोमोटिव प्लेटफॉर्म, ऑटोडोम तक पहुंचने की परमिशन देगी। ऑटोमेकर मेटाडोम की क्लाउड स्ट्रीमिंग तकनीक का उपयोग कर नए-पुराने खरीदारों तक पहुंच सकेंगे।

ऑटोडोम के बारें में जानें
मेटाडोम की तरफ से भी दावा किया गया है कि इसका प्रमुख ऑटोमोटिव प्लेटफॉर्म, ऑटोडोम, दुनिया का इकलौतार वेब-बेस्ड प्लेटफॉर्म है जो बेहतर अनुभव देता है। इसके साथ ही कई क्लाउड-आधारित फोटोरियलिस्टिक 3D और XR एप्लिकेशन के साथ मिलता है। ऑटोडोम ऑटोमेकर्स को नए जमाने के ऑटोमोटिव कंज्युमर्स से कनेक्ट होने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें
MG Motor Euniq 7 : कार नहीं ये बवाल है...इस तकनीक से दौड़ेगी 605KM

Auto Expo 2023 : दिलभर कर देख लीजिए Maruti की यह कार, धांसू लुक देख नजर नही हटा पाएंगे