सार
कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से ऑटोबोमाबाइल सेक्टर मंदी का शिकार हो गया है। इसलिए अब ऑटोमोबाइल कंपनियां वाहनों की खरीद पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही हैं।
ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से ऑटोबोमाबाइल सेक्टर मंदी का शिकार हो गया है। इसलिए अब ऑटोमोबाइल कंपनियां वाहनों की खरीद पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही हैं। Renault ने भी अपनी कारों पर हेवी डिस्काउंट देने की घोषणा की है। कंपनी के ऑफर के तहत अगर कस्टमर सिलेक्टेड कारें खरीदते हैं, तो उन्हें 6.99 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिलेगा। इसके अलावा, कार खरीदने पर शुरुआती 4 महीने तक उन्हें ईएमआई भी नहीं देनी होगी। Renault की Kwid और Triber कारें भारतीय बाजार में बेहतर परफॉर्म कर रही हैं। अब कंपनी फेस्टिव सीजन ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच लॉन्च होने वाली कारों के लिए है। इसे रेनॉ का 'रीजन टु स्माइल' ऑफर कहा जा रहा है।
रेनॉ क्विड पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट
कंपनी रेनॉ क्विड पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही रही है। यह डिस्काउंट सिर्फ केरल, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए हैं। इस कार पर 7000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलता है। दूसरे राज्यों में इस पर 35,000 रुपए तक डिस्काउंट मिलेगा।
रेनॉ ट्राइबर पर 40,000 रुपए तक डिस्काउंट
कंपनी रेनॉ ट्राइबर पर भी डिस्काउंट दे रही है। इस कार पर भी केरल, गुजरात और महाराष्ट्र के कस्टमर्स को 40,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। दूसरे राज्यों के लिए यह डिस्काउंट 30,000 रुपए है। रेनॉ ट्राइबर की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए है।
रेनॉ डस्टर पर 80,000 रुपए का डिस्काउंट
रेनॉ डस्टर की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है। केरल, गुजरात और महाराष्ट्र के कस्टमर्स को इस कार पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, 20,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी इस कार पर मिलेगा। दूसरे राज्यों में कस्टमर्स को 70,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।