सार

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाइल मार्केट में मंदी छाई रही, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही इसमें अब तेजी दिखाई पड़ रही है। जुलाई में होंडा ने 3 लाख से भी ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे हैं, जबकि जून में यह संख्या 2.02 लाख थी।

ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाइल मार्केट में मंदी छाई रही, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही इसमें अब तेजी दिखाई पड़ रही है। जुलाई में होंडा ने 3 लाख से भी ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे हैं, जबकि जून में यह संख्या 2.02 लाख थी। इस तरह कंपनी का परफॉर्मेंस शानदार कहा जा सकता है। कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में बिक्री के आंकड़ों के बारे में घोषणा की है। इसके मुताबिक, होंडा ने कुल 3,21,583 टू-व्हीलर्स बेचे, जो जून के मुकाबले 1 लाख से भी ज्यादा हैं। इस साल जून में होंडा ने 2,02,837 टू-व्हीलर्स बेचे थे। कंपनी ने जुलाई में 53 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।

एक्सपोर्ट मार्केट में भी बढ़िया प्रदर्शन
इस साल जुलाई में कंपनी के एक्सपोर्ट में भी तेजी आई है। जुलाई में कंपनी ने 12,251 टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट किया। वहीं, जून 2020 में कंपनी ने 8,042 टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट किया था। अनलॉक के बाद यह पहला मौका है, जब कंपनी ने घरेलू बाजार में 3 लाख से भी ज्यादा टू-व्हीलर्स की  बिक्री की है। इसके साथ ही 10 हजार से ज्यादा वाहनों का एक्सपोर्ट भी किया है।

नई गाड़ियों को लॉन्च किया
हाल में Honda 2Wheelers इंडिया ने अपनी लाइन-अप को बढ़ाया है। कंपनी ने 160cc मोटरसाइकिल में नई X-Blade BS6, 2020 CBR1000RR-R फायरब्लेड और सुपर स्पोर्ट्स कैटिगरी में फायरब्लेड SP को लॉन्च किया है।

शुरू किया ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म
होंडा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म भी शुरू किया है। कंपनी ने अपनी यूनिक डिजिटल रोड सेफ्टी अवेयरनेस ट्रेनिंग इनिशिएटिव 'होंडा रोड सेफ्टी ई-गुरुकुल' को भी लॉन्च किया है। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर ने बताया कि 3 महीने में सेल्स में तेजी आई है। मई में कंपनी की सेल्स 54,000 यूनिट थी, जो जून में 2 लाख यूनिट हो गई और जुलाई में यह 3 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।