सार
फेस्टिव सीजन में कार बाजार में रौनक आ गई है। कारों की सेल अच्छी-खासी हो रही है। वहीं, बाइक की बिक्री ज्यादा नहीं हो रही है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और हीरो मोटो कॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयर में भी 6 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
ऑटो डेस्क। फेस्टिव सीजन में कार बाजार में रौनक आ गई है। कारों की सेल अच्छी-खासी हो रही है। वहीं, बाइक की बिक्री ज्यादा नहीं हो रही है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और हीरो मोटो कॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयर में भी 6 फीसदी की गिरावट देखी गई है। लेकिन कारों की खरीद में तेजी देखी जा रही है।
2 लाख से ज्यादा बिकीं कारें
फेस्टिव सीजन के शुरू होने के बाद सिडान, हैचबैक और एसयूवी की खरीददारी में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इस दौरान 2 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री हुई है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत में ही कारों की बिक्री में आया यह उछाल ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बेहतर संकेत देने वाला है। आने वाले समय में इस सेक्टर में और उछाल आना संभव है।
बाइक्स की बिक्री कम
कारों की तुलना में बाइक के बाजार पर फेस्टिव सीजन का ज्यादा असर दिखाई नहीं पड़ रहा है। सोमवार को बजाज ऑटो और हीरो मोटो के शेयर में भी 6 फीसदी की गिरावट देखी गई। वैसे, बाजार पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है कि दीपावाली से पहले बाइक्स की खरीददारी बढ़ सकती है।
मारुति-सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा बिकीं
बिक्री के मामले में मारुति-सुजुकी सबसे आगे रही। कंपनी ने कुल 95,000 से ज्यादा कारें सेल की। यह पिछले 5 साल मे उसका रिकॉर्ड सेल रहा। वहीं हुंडई मोटर इंडिया, किआ मोटर्स और टाटा मोटर्स की कारें भी काफी बिकीं।