सार

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में एक साल पूरा होने के मौके पर अपनी सबसे पॉपुलर SUV किया सेल्टॉस का एनिवर्सरी एडिशन (Kia Seltos Anniversary Edition) लॉन्च किया है। 

ऑटो डेस्क। किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में एक साल पूरा होने के मौके पर अपनी सबसे पॉपुलर SUV किया सेल्टॉस का एनिवर्सरी एडिशन (Kia Seltos Anniversary Edition) लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 13,75,000 रुपए है। 3 वेरियंट में लॉन्च की गई इस कार की डिजाइन के साथ ही फीचर्स में भी कई बदलाव किए गए हैं। 

क्या है कीमत
पेट्रोल इंजन में लॉन्च की गई  Kia Seltos Anniversary Edition 6MT वेरियंट की कीमत 13,75,000 रुपए है। वहीं, Kia Seltos Anniversary Edition IVT वेरियंट की कीमत 14,75,000 रुपए है। डीजल इंजन वाली Kia Seltos Anniversary Edition 6MT वेरियंट की कीमत 14,85,000 रुपए है।

सिर्फ 6000 यूनिट बिक्री के लिए 
किआ के SUV के लुक और फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं। खास बात ये है कि इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 6000 यूनिट की ही भारत में बिक्री होगी। बता दें कि लॉन्चिंग के बाद एक साल के भीतर भारत में किआ सेल्टॉस की एक लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। इसके बाद किआ मोटर्स ने भारतीय ग्राहकों के लिए इस एसयूवी का खास एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है।

पहले से लंबी और स्पेशल कलर में हुई लॉन्च
किआ सेल्टॉस एनिवर्सरी एडिशन की हाल ही में डीलरशिप यार्ड में झलक दिखी थी। इस एसयूवी की डिजाइन के साथ ही फीचर्स में काफी बदलाव किए गए हैं। किआ के मिड लेवल Seltos HTX वेरियंट में बदलाव कर इसे एनिवर्सरी एडिशन के रूप में प्रेजेंट किया गया है। एनिवर्सरी एडिशन सेल्टॉस (Kia Seltos Anniversary Edition) रेग्युलर सेल्टॉस से लंबाई में 60mm बड़ी यानी 4,375mm की है। इसके रियर में स्पेशल एडिशन की बैजिंग के साथ ही नंबर प्लेट, फॉग लैंप बेजल और स्टीयरिंग के मिडल में सेल्टॉस के लोगो के ऊपर नारंगी रंग का इस्तेमाल किया गया है। 

रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर से लैस
किआ सेल्टॉस एनिवर्सरी एडिशन रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर से भी लैस है। इस एसयूवी को 1.5 लीटर 4 सिलिंडर NA पेट्रोल और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। यह पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ ही डीजल में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टिबल ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ है।

स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ हुई लॉन्च
किआ सेल्टॉस एनिवर्सरी एडिशनन में 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट के साथ ही 6 स्पीकर, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, रियर व्यू कैमरा और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी सहित दूसरी कई खूबियां हैं। स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल एरयबैग, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर, ऑटो लाइट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर और ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स शामिल किए गए हैं।