सार
महिंद्रा एंड महिंद्र की सब्ससिडियरी कपंनी Classic Legends ने Jawa Standard बाइक को यूरोप के मार्केट में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया। वहां इस बाइक को Jawa 300 CL नाम दिया गया है।
ऑटो डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्र की सब्ससिडियरी कपंनी Classic Legends ने Jawa Standard बाइक को यूरोप के मार्केट में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया। वहां इस बाइक को Jawa 300 CL नाम दिया गया है। इस बाइक का लुक भारतीय वर्जन जैसा ही है, लेकिन इंजन में कुछ बदलाव किया गया है।
क्या हुए बदलाव
Jawa 300 CL में कंपनी ने यूरो 4-कम्प्लायंट 294.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह 7000 आरपीएम पर 22.5 बीएचपी की पावर और 5750 आरपीएम पर 25Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, भारतीय मॉडल में जो इंजन दिया गया है, वह कहीं ज्यादा पावरफुल है। वह 27 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 125kmph की है।
फीचर्स
जावा 300 CL में सिंगल चैनल एबीएस के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, भारतीय मॉडल में डुअल चैनल एबीएस के साथ ट्विन डिस्क ब्रेक हैं। इसके अलावा, बाइक के सभी पार्ट्स भारतीय वेरियंट की ही तरह हैं। इसमें 18 और 17 इंच के व्हील्स के साथ आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फॉर्क और पीछे मोनोशॉक हैं।
कीमत
भारत में जावा क्लासिक सिंगल चैनल ABS की कीमत 1.73 लाख रुपए (ब्लैक और ग्रे) से शुरू होकर 1.74 लाख रुपए (मरून कलर) तक है। वहीं, डुअल चैनल एबीएस वेरियंट की कीमत 1.82 लाख रुपए से 1.83 लाख रुपए तक है।