सार
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने पिछले महीने अपनी प्रीमियम एसयूवी (SUV) MG Gloster को लॉन्च किया था। MG की यह एसयूवी कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है। इस कार को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। एमजी मोटर्स इंडिया ने कहा है कि एक महीने से कम समय में इस कार की 2000 से भी ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।
ऑटो डेस्क। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने पिछले महीने अपनी प्रीमियम एसयूवी (SUV) MG Gloster को लॉन्च किया था। MG की यह एसयूवी कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है। इस कार को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। एमजी मोटर्स इंडिया ने कहा है कि एक महीने से कम समय में इस कार की 2000 से भी ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। त्योहारी सीजन की वजह से भी कार की डिमांड बढ़ी है।
क्या है कीमत
एमजी मोटर ने ग्लॉस्टर (Gloster) को Super, Smart, Sharp और Savvy ट्रिम्स में लॉन्च किया है। इसके कुल 5 वेरियंट हैं। सुपर ट्रिम 7 सीटर वेरियंट की कीमत 29.98 लाख रुपए है। वहीं, स्मार्ट ट्रिम 7 सीटर वेरियंट की कीमत 30,98,000 रुपए है। 7 सीटर एमजी ग्लॉस्टर शार्प वेरियंट को 33,69,000 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं, एमजी ग्लॉस्टर 6 सीटर शार्प वेरियंट की कीमत 33,98,000 रुपए है। कंपनी के टॉप मॉडल एमजी ग्लॉस्टर सैवी (MG Gloster Savvy) वेरियंट 6 सीटर की कीमत 35 लाख 38 हजार रुपए है।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
एमजी (MG) ने ग्लॉस्टर (Gloster) को दो इंजन ऑप्शन 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। एमजी ग्लॉस्टर में मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं है। यह सिर्फ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च की गई है।
मॉडर्न फीचर्स से है लैस
एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) का टॉप वेरियंट यानी 6 सीटर एमजी ग्लॉस्टर सैवी एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है। इसमें फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर ऑन-ऑफ, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत कई दूसरे फीचर्स मौजूद हैं।