सार
अब भारत में एक नई फ्रेंच कार मेकर कंपनी दस्तक देने जा रही है। PSA Groupe नाम की यह कंपनी अगले साल भारत में दो सब-कम्पैक्ट एसयूवी (Sub-Compact SUV) लॉन्च करेगी।
ऑटो डेस्क। अब भारत में एक नई फ्रेंच कार मेकर कंपनी दस्तक देने जा रही है। PSA Groupe नाम की यह कंपनी अगले साल भारत में दो सब-कम्पैक्ट एसयूवी (Sub-Compact SUV) लॉन्च करेगी। जानकारी के मुताबिक, कंपनी की पहली कार C5 Aircross होगी। यह 5-सीटर प्रीमियम एसयूवी है। इसे 2021 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 28 से 30 लाख रुपए तक हो सकती है। PSA Groupe की दूसरी एसयूवी Citroen C21 है, जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
भारत में बनेगी C21
C5 Aircross भारतीय बाजार में कंपनी की पहली Sub-Compact SUV होगी। यह एक CBU (कम्प्लीट बिल्ट यूनिट) के रूप में आएगी। वहीं, Citroen C21 कंपनी की पहली 'मेड इन इंडिया' कार होगी। इस कार के लिए कंपनी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। बोल्ड डिजाइन वाली इस कार में अच्छी रोड प्रेजेंस मिल सकती है। कार में अपराइट फ्रंट और बड़ा बंपर होगा।
1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
Citroen सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के गियरबॉक्स के साथ आएगा। यह 130bhp की पावर जनरेट करेगा। इसके अलावा, कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है।
इन कारों से हो सकता है मुकाबला
फ्रेंच कंपनी इस कार को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। हो सकता है, इसे अगले साल दीपावली के आसपास लॉन्च किया जाए। इस कार का मुकाबला किआ सॉनेट (Kia Sonet), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) से होगा।