सार

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक  Meteor 350 जल्दी ही भारत में लॉन्च हो सकती है। लॉन्चिंग से पहले इस बाइक के वेरियंट और कलर डिटेल्स सामने आए हैं। 

ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड की नई बाइक  Meteor 350 जल्दी ही भारत में लॉन्च हो सकती है। लॉन्चिंग से पहले इस बाइक के वेरियंट और कलर डिटेल्स सामने आए हैं। यह 3 वेरियंट और 7 कलर में आ सकती है। रॉयल एनफील्ड अपनी नेक्स्ट जनरेशन UCE350 लाइन-अप को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआत Meteor 350 बाइक से होगी। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक लगातार चर्चा में बनी हुई है। अब इसकी लीक्ड इमेजेज भी आ गई हैं।

3 वेरियंट्स और 7 कलर में आएगी बाइक
रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 बाइक कंपनी की बंद हो चुकी BS4 थंडरबर्ड और थंडरबर्ड X350 की जगह आएगी। Meteor 350 नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें नया एयर कूल्ड इंजन होगा। 

लीक्ड ब्रॉशर हुआ पब्लिश 
Rushlane ने इस दमदार बाइक का लीक्ड ब्रॉशर पब्लिश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड  Meteor 350 बाइक फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा वेरियंट्स में आएगी। यह बाइक फायरबॉल यलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मैटेलिक, स्टेलर ब्लैक मैट, स्टेलर ब्लू मैटेलिक, सुपरनोवा ब्राउन डुअल टोन और सुपरनोवा ब्लू डुअल टोन कलर स्कीम में आएगी।
 
बाइक के स्पेसिफिकेशन्स
फायरबॉल इस बाइक का एंट्री लेवल वेरियंट है, जबकि सुपरनोवा इसका टॉप एंड वेरियंट है। बाइक के हर वेरियंट में कुछ न कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं। फायरबॉल वेरियंट ट्रिपर नेविगेटर, ब्लैक कम्पोनेंट्स, सिंगल कलर टैंक, डीकैल के साथ ग्राफिक्स, कलर्ड रिम टेप और ब्लैक इंजन के साथ आ सकता है। वहीं, स्टेलर वेरियंट बॉडी कलर्ड कम्पोनेंट्स, प्रीमियम बैज, क्रोम एग्जस्ट सिस्टम, क्रोम हैंडलबार, क्रोम EFI कवर और बैकरेस्ट के साथ आएगा।