सार
Toyota ने अपनी पॉपुलर कार Innova Crysta के Facelift वर्जन को इंडोनेशिया में अनवील किया है। भारत में इस कार की लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ऑटो डेस्क। Toyota ने अपनी पॉपुलर कार Innova Crysta के Facelift वर्जन को इंडोनेशिया में अनवील किया है। भारत में इस कार की लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी अगले साल भारत में इस कार को लॉन्च करेगी।
दो वर्जन में आई कार
Toyota ने इस कार को इंडोनेशिया में दो वर्जन में पेश किया है। कार को Innova और Venturer वर्जन में लाया गया है। भारत में इन कारों को Innova Crysta और Innova Crysta Touring Sport मॉडल्स के नाम से बेचा जाता है।
नई इनोवा फेसलिफ्ट की खासियत
इंडोनेशिया में Kijang Innova में फ्रंट क्रोम गिल्स का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, वेंचरर वर्जन को पियानो ब्लैक ग्रिल के साथ पेश किया गया है। स्टैंडर्ड वर्जन में डुअल टोन 16 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, वहीं वेंचरर में 17 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस कार में ज्यादा शार्प प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिया गया है। कार में फॉक्स स्किड प्लेट, नए फॉग लैम्प्स, ब्लैक टेलगेट और गार्निश सहित कई नए फीचर्स दिए गए हैं। कार की टेललाइट डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नया इंटीरियर
इनोवा के दोनों मॉडल्स में ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ वुडेन फिनिशिंग दी गई है। कार में 6 सीटर कन्फिग्रेशन दिया गया है। बीच में कैप्टन सीट्स का इस्तेमाल किया गया है। कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, रियर सीटर एंटरटेंनमेंट यूनिट, एयर प्यूरिफायर, रियर व्यू कैमरा, डुअल एयरबैग्स, कर्टेन एयरबैग्स, नी एयरबैग्स, साइट एयरबैग्स, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।
इंजन और पावर
यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। कार में 2.0 लीटर डुअल VVT-i इंजन दिया गया है। यह 137bhp पावर और 183.3Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, कार में 2.4 लीटर VNT यूनिट भी दी गई है, जो 148bhp पावर और वेरियंट के आधार पर 343Nm और 360Nm पावर जनरेट करती है। कार में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं।