सार

भारत में कोरोना वायरस का असर कई सेक्टर पर पड़ा है। इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले सेक्टरों में से एक ऑटो इंडस्ट्री है। ऑटो इंडस्ट्री के कई एक्सपर्ट्स का मानना है की वित्त वर्ष (2020-21) में देश में वाहनों की बिक्री 25 प्रतिशत तक घट सकती है

ऑटो डेस्क: भारत में कोरोना वायरस का असर कई सेक्टर पर पड़ा है। इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले सेक्टरों में से एक ऑटो इंडस्ट्री है। ऑटो इंडस्ट्री के कई एक्सपर्ट्स का मानना है की वित्त वर्ष (2020-21) में देश में वाहनों की बिक्री 25 प्रतिशत तक घट सकती है। 

एक्सपर्ट्स की राय के अनुसार अगर स्थिति थोड़ी अच्छी रहती है, तो वाहन बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट आएगी। लेकिन किसिस भी हालत में अप्रैल, मई और जून में बिक्री में कम से कम 40 से 50 प्रतिशत की गिरावट आना तय है। 

हर दिन 2300 करोड़ रुपये का नुकसान

कोरोना के कारण सरकार ने देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है जिसके कारण तमाम ऑटोमोबाइल प्लांट में प्रोडक्शन का काम फिलहाल बंद हैं। ऐसे में ऑटो इंडस्ट्री के संगठन SIAM ने हर दिन 2300 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई है।

मारुती सुजुकी का भी प्रोडक्शन घटा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki का उत्पादन बीते मार्च महीने में 32.05 प्रतिशत घट गया है। बीते मार्च महीने में मारुति ने महज 92,540 वाहनों का ही प्रोडक्शन किया है, जो कि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 32 प्रतिशत कम रहा।

बजाज ऑटो का भी प्रोडक्शन घटा

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि मार्च 2019 में उसकी कुल घरेलू बिक्री 55 प्रतिशत घटकर 1,16,541 इकाई रह गई। कंपनी ने आगे कहा कि उसकी कुल दुपहिया वाहनों की बिक्री 35 प्रतिशत घटकर 2,10,976 यूनिट्स रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,23,538 यूनिट्स थी।

TVS का भी प्रोडक्शन घटा

TVS ने अपनी अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है, कंपनी मार्च, 2020 में 144,739 यूनिट्स की बिक्री की, वहीं बीते साल इसी अवधि में 325,323 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी को पिछले साल के मुकाबले इस मार्च माह में बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस सेगमेंट में कितनी गिरावट आई है।