सार
हाइवे पर तेज स्पीड से जा रहे हैं और अचानक से पता चले कि कार का ब्रेक काम ही नहीं कर रहा तो दिमाग हिल जाता है। ऐसी स्थिति में घबराने की बजाय दिमाग को शांत रखना चाहिए और कुछ टिप्स फॉलो करना चाहिए। इससे एक्सीडेंट होने का खतरा कम हो सकता है।
ऑटो डेस्क : कार ड्राइव (Car Drive) करते वक्त जब कभी अचानक से ब्रेक काम करना बंद कर दे या फिर ब्रेक जाम हो जाए तो ऐसी स्थिति में दिमाग काम करना बंद कर देता है और लोग घबरा जाते हैं। जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में एक गलत फैसला, गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए जब कभी भी ऐसी स्थिति सामने आए तो घबराने की बजाय कुछ टिप्स अपनाना चाहिए। आइए जानते हैं ब्रेक फेल होने की स्थिति में क्या करना चाहिए..
घबराने की बजाय ऐसा करें
जब कभी भी कार चलाते वक्त ब्रेक फेल हो जाए तो ऐसी कंडिशन में सबसे पहले अपने दिमाग को शांत रखें और सही फैसले लेने की सोचे। ऐसी स्थिति में गाड़ी पर फोकस बनाए रखना चाहिए और गियर, इमर्जेंसी ब्रेक का इस्तेमाल बेहद सावधानीपूर्वक करना चाहिए।
भूलकर भी न करें ये काम
जब भी ब्रेक फेल या ब्रेक जाम हो जाए तो कभी भी एकाएक इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बचना चाहिए। क्योंकि जब आप अचानक से इमरजेंसी ब्रेक लगाते हैं तब गाड़ी से आपका कंट्रोल छूट सकता है और परेशानी बढ़ सकती है। इतना ही नहीं ऐसी स्थिति में एक्सेलरेटर का इस्तेमाल भी भूलकर भी नहीं करना चाहिए। धीरे-धीरे गियर को डाउन कर इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
लाइट-हार्न का इस्तेमाल करें
अगर आपकी कार स्पीड में है और इसी दौरान ब्रेक फेल हो जाए तो कार की रफ्तार कम करने की कोशिश करें। रोड पर चल रहे लोगों को अलर्ट करने के लिए हार्न का इस्तेमाल करना चाहिए और इमरजेंसी लाइट जलाकर भी उन्हें सचेत कर सकते हैं। इससे दूसरी गाड़ियों से एक्सीडेंट होने का खतरा कम हो जाएगा और वे आपके दूरी बनाकर रखेंगे। इसके बाद गियर को धीरे-धीरे कम करें।
हाइवे पर अपनाएं ये टिप्स
अगर आप हाइवे पर जा रहे हैं और ब्रेक फेल हो जाता है तब गाड़ी रोके के लिए डिवाइडर या गार्ड रेल की हेल्प लें। आपको अपनी गाड़ी धीरे-धीरे गाड़ी इससे दबाने की कोशिश करनी चाहिए और जब स्पीड कम हो जाए तो इमरजेंसी ब्रेक की सहायता से गाड़ी रोक देनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें
नई कार खरीदने जा रहे हैं : इस ट्रिक्स से पाएं 1 लाख तक डिस्काउंट, रोड टैक्स पर भी भारी छूट
70,000 तक की छूट पर घर लाएं कार, Tata से Hyundai तक की कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट