सार

लेकिन साल 2019 में मंदी के बाद करों की बंपर बिक्री हुई इनमें सारी गाडियां Maruti Suzuki और Hyundai की हैं आज हम आपको इन्हीं 10 कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं

नई दिल्ली: नया साल आ चूका है ऐसे में सबकी निगाहें जनवरी 2020 में आने वाली कारों पर है कई बड़ी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। लेकिन साल 2019 में मंदी के बाद करों की बंपर बिक्री हुई। इनमें सारी गाडियां Maruti Suzuki और Hyundai की हैं। आज हम आपको इन्हीं 10 कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं।

Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki की B+ सेगमेंट में आने वाली Dzire साल 2019 में कई बार देश की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर चुकी है। साल 2019 में इस कार को ग्राहकों का बंपर साथ मिला। जनवरी 2019 से लेकर नवंबर 2019 तक इसके 194,371 यूनिट्स की बिक्री हुई। 

Maruti Suzuki Alto

Maruti Suzuki Alto भारतीय बाजार में लगातार 15 सालों से बेस्ट सेलिंग मॉडल का खिताब अपने नाम करते आई है। जनवरी 2019 से नवंबर 2019 तक के बीच इसके 192,598 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Maruti Suzuki Swift

जनवरी 2019 से नवंबर 2019 तक के बीच Maruti Suzuki Swift के 177,151 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह कार Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है।

Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno की बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप चैन पर होती है। जनवरी 2019 से नवंबर 2019 तक के बीच इसके 165,398 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

Maruti Suzuki WagonR

जनवरी 2019 से नवंबर 2019 तक के बीच Maruti Suzuki के WagonR के 145,186 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Maruti Suzuki Vitara Brezza

इस साल Vitara Brezza का नया वर्जन भारत में लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसके लेटेस्ट मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। जनवरी 2019 से नवंबर 2019 तक के बीच Vitara Brezza के 118,074 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

Hyundai i20 

जनवरी-नवंबर 2019 के बीच इसके 115,461 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Maruti Suzuki Eeco

जनवरी-नवंबर 2019 के बीच Maruti Suzuki Eeco के 106,471 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Hyundai Grand i10

जनवरी-नवंबर 2019 के बीच Hyundai Grand i10 के 95,095 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Hyundai Creta

जनवरी-नवंबर 2019 के बीच Hyundai Creta के 93,023 यूनिट्स की बिक्री हुई है।