सार

Bajaj Chetak की कोलकाता, पश्चिम बंगाल में ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है और इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,53,298 रुपए (एक्स-शोरूम) है। कंपनी एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी युलु के साथ नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिसे कुछ साल पहले बजाज से निवेश मिला था।

ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो ने पुष्टि की है कि वह कोलकाता, पश्चिम बंगाल में अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की उपलब्धता का विस्तार करेगी। बाइकवाले वेबसाइट के मुताबिक, चेतक की ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है और इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,53,298 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इच्छुक ग्राहक 2,000 रुपए के टोकन शुल्क पर इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसे चेतक के जरिए रूबी क्रॉसिंग आउटलेट पर बेचा जाएगा। 

Bajaj Chetak : फीचर्स और कीमत 

स्कूटर ब्रुकलिन ब्लैक, हेज़लनट, इंडिगो मेटैलिक और वेल्लुटो रोसो में उपलब्ध है। इसकी ऑन-रोड कीमत 1,65,551 रुपए है। इलेक्ट्रिक स्कूटर बदलने लायक 3kWh IP67 लिथियम-आयन बैटरी और 3.8kW मोटर द्वारा पॉवर है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी / घंटा है और दावा की गई सीमा 90 किमी / घंटा (ईको मोड में) है। कंपनी के बारे में अधिक समाचारों को देखते हुए, बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन रेंज का विस्तार करने की योजना बनाई है। पुणे स्थित निर्माता कथित तौर पर कम और मध्यम स्पीड खंडों में नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी युलु के साथ नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिसे कुछ साल पहले बजाज से निवेश मिला था।

बजाज और चेतक इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज का होगा विस्तार 

बजाज ऑटो कथित तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खंड में अपने मॉडलों का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। ऑटो कार इंडिया के अनुसार, बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने ऑटोकार प्रोफेशनल के ईवी टू व्हीलर कॉन्क्लेव में कहा कि कंपनी अपनी चेतक रेंज का विस्तार करना चाह रही है। कंपनी युलु ब्रांड के साथ लो-मिड-स्पीड सेगमेंट में नए उत्पाद जोड़ेगी। दोपहिया वाहनों के लिए बजाज की इलेक्ट्रिक बिजनेस शाखा, चेतक टेक्नोलॉजी, इस सेगमेंट पर विशेष ध्यान देने के साथ अपनी ईवी उन्नति का नेतृत्व करेगी। ऑटो कार इंडिया की रिपोर्ट है कि बजाज चेतक को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से कंपनी खुश है।

ये भी पढ़ें-
कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर