सार

Bounce Infinity  E1 में 2kWh की लिथियम आयन बैटरी दी है, ये 85 किलोमीटर की रेंज देती है।  ईवी स्कूटर पांच कलर ऑप्शन में मिलेगी। इसकी डिलिवरी 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

ऑटो डेस्क। बाउंस इन्फिनिटी ( Bounce Infinity ) ने ऐलान किया है कि उसने राजस्थान के भिवाड़ी ( Bhiwadi, Rajasthan) में अपनी अत्याधुनिक manufacturing facility में नए इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। बता दें कि भिवाड़ी में ही ओकिनावा (Okinawa) सहित कई अन्य ईवी कंपनियां प्रोडक्शन यूनिट शुरू कर चुकी हैं।  स्कूटर की डिलीवरी 18 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। 

ये  भी पढ़ें-  Skoda Slavia की ये खूबियां बनाती हैं सुपर स्पेशल सेडान कार, Honda

एक प्रेस रिलीज करते हुए विवेकानंद हालेकेरे, सह-संस्थापक और सीईओ, बाउंस इन्फिनिटी ( Vivekananda Hallekere, Co-Founder and CEO, Bounce Infinity) ने कहा, “हमारे संयंत्र से बाउंस इन्फिनिटी ई1 के रोल-आउट के साथ, हम बेहद रोमांचित हैं कि हमारे इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पहला बैच जल्द ही लोगों के घरों में पार्क दिखेगा। देश भर के ग्राहकों का बेसब्री से इंतजार है। हम सभी भारत में मोबिलिटी के फ्यूचर को लेकर उत्साहित हैं और इसमें एक भूमिका निभाते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें-  दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

राजस्थान में शुरू की यूनिट 
बाउंस इन्फिनिटी की भिवाड़ी सुविधा (Bounce Infinity's Bhiwadi facility) में 200 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं । इसकी मौजूदा प्रोडक्शन कैपेसिटी सालाना 2 लाख से अधिक स्कूटरों की है। ईवी निर्माता ने यह भी कहा कि यह सुविधा ‘national manufacturing hub’ के रूप में काम करेगी। इसके अलावा, कंपनी दक्षिण भारत में 500,000 से अधिक स्कूटरों का प्रोडक्शन वाली  एक और उत्पादन यूनिट स्थापित करने की भी योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें-  पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज

85 किमी की रेंज
 Bounce Infinity ने अपनी E1 में 2kWh की लिथियम आयन बैटरी दी है, ये 85 किलोमीटर की रेंज देती है।  ईवी स्कूटर पांच कलर ऑप्शन में मिलेगी। बाउंस ई1 ई-स्कूटर को स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेट ग्रे ( Sporty Red, Sparkle Black, Pearl White, Desat Silver and Comet Grey) सहित कई रंग विकल्पों में बाजार में पेश किया गया है। इसकी डिलिवरी 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर पर खास ऑफर दिया हुआ है। इसे बैटरी को सर्विस के रूप में लॉन्च किया गय़ा था। इस प्लान के तहत बैटरी के बिना स्कूटर खरीदने का भी ऑप्शन दिया गया है। 

कीमत
 Bounce Infinity E1 की कीमत 68,999 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है, वहीं ऑफर के मुताबिक यदि आप इसे  विदाउट बैटरी लेते हैं तो आपको मात्र 45,099 ( एक्स-शोरूम, दिल्ली ) रुपये ही चुकाने होंगे। ईवी की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के लिए 4 से 5 घंटे लगते हैं। बाउंस इनफिनिटी स्कूटर को  कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर  बुक किया जा सकता है, स्कूटर की बुकिंग मात्र 499 रुपये में की जा सकती है।