सार
Hero F2i और Hero F3i साइकिल सिंगल चार्ज में 35 किलोमीटर की रेंज देती हैं। इसमें 7 स्पीड गियर, 100 मिमी सस्पेंशन, 27.5-इंच और 29-इंच डबल अलॉय रिम और डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
ऑटो डेस्क : हीरो साइकिल्स (Hero Cycles) ने अपने ग्राहकों के लिए बीते साल दिसंबर महीने में दो इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की थी, इस साइकिलों को ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया है। हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) ने इलेक्ट्रिक माउंटेन साइकिल (Electric Mountain Bicycles) (MTBs) F2i और F3i साइकिल भारत के बाजारों में उतारी हैं। ये Electric Bicycle शहर में तो बेहतरीन परफारमेंस देती हैं, वहीं ये ईवी साइकिल ऑफ-रोड भी बहुत शानदार सवारी देती हैं। यही वजह है कि स्कूल गोइंग स्टूडेंट को ये साइकिल खासी पसंद आ रही है। बाजार में F2i साइकिल की कीमत 39,999 रुपये और F3i साइकिल की कीमत 40,999 रुपये में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- BMW की लग्जरी कार का इंतजार खत्म, कंपनी ने शुरू की X4 की बुकिंग, देखें डिटेल
साइकिल में बाइक वाले फीचर्स
Hero Lectro साइकिल्स में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन एप कनेक्टिविटी मिलती है। कंपनी का दावा है कि ई-एमटीबी माउंटेन-बाइकिंग कैटेगिरी में देश की पहली कनेक्टेड ई-साइकिल है। इस साइकिल के जरिए राइडर इंटरनेट से कनेक्टेड रह सकता है। वहां इस साइकिल के चोरी जाने का भी खतरा नहीं है। rfid bike lock से इन ई-बाइक की सेफ्टी होती है।
ये भी पढ़ें- Skoda Slavia ने लॉन्चिंग से पहले दिया धमाकेदार ऑफर, नहीं होगी लग्जरी कार के मेंटेनेंस की चिंता, देखें डिटेल
जबरदस्त रेंज
Hero F2i और Hero F3i साइकिल सिंगल चार्ज में 35 किलोमीटर की रेंज देती हैं। इसमें 7 स्पीड गियर, 100 मिमी सस्पेंशन, 27.5-इंच और 29-इंच डबल अलॉय रिम और डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Hero Lectro के सीईओ आदित्य मुंजाल (Aditya Munjal ) ने कहा, "MTB Category में F2i और F3i भारत की पहली कनेक्टेड ई-साइकिल हैं और हीरो लेक्ट्रो में हमें एक नए और बढ़ते बाजार में इनोवेशन का नेतृत्व करने पर गर्व है।"
ड्राइविंग मोड्स देते हैं बेहतरीन राइड
माउंटेन ई-बाइक साइकिल में हाई कैपेसिटी 6.4Ah IP67 रेटेड बैटरी दी गई है। ये 250W BLDC मोटर का हाई टॉर्क जेनरेट करती हैं। इसमें चार मोड्स दिए गए हैं। ये मोड्स हैं - 35 किमी रेंज के साथ पेडेलेक (Pedelec), 27 किमी रेंज के साथ थ्रॉटल (Throttle), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control ) और मैनुअल (Manual)। साइकिल पर लगे स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले का इस्तेमाल करके एक मोड से दूसरे मोड में स्विच कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- आ गई न्यू Maruti Suzuki WagonR, कम कीमत में मिलेंगे लग्जरी कारों वाले फीचर, जबरदस्त माइलेज
देशभर के डीलरों के पास उपलब्ध
Hero F2i और Hero F3i इलेक्ट्रिक-एमटीबी साइकिल्स को देशभर में 600 से ज्यादा डीलरों के पास उपलब्ध कराया गया है। ये साइकिल ई-कॉमर्स पार्टनर्स की ऑनलाइन वेबसाइटों पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें- Citroen C3 की आ गई लॉन्चिंग डेट, इसके लुक पर भी हो जाएंगे फिदा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स