सार

ग्राहक किसी भी हीरो स्कूटर मॉडल पर ₹4,000 तक के नकद बोनस का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा, कंपनी अपने डेस्टिनी 125 पर ₹2,000 तक का एक्सचेंज/लॉयल्टी बोनस भी दे रही है। ऑफर केवल महिला ग्राहकों के लिए हैं और 11 मार्च तक वैध हैं।

ऑटो  डेस्क। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने महिला दिवस समारोह के हिस्से के रूप में अधिक महिला ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए ऑफ़र और छूट का ऐलान किया है। कंपनी ने महिला राइडर्स के लिए अपने स्कूटरों पर 6,000 रुपये तक की छूट और अन्य लाभ देने का ऐलान किया है।

हीरो स्कूटर मॉडल पर मिलेगी छूट 
ग्राहक किसी भी हीरो स्कूटर मॉडल पर ₹4,000 तक के नकद बोनस का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा, कंपनी अपने डेस्टिनी 125 पर ₹2,000 तक का एक्सचेंज/लॉयल्टी बोनस भी दे रही है।

ये भी पढ़ें-MARUTI SUZUKI DZIRE में अब नहीं भरवाना होगा पेट्रोल, कंपनी ने पेश किया मनपसंद वेरिएंट

11 मार्च तक वैध है ऑफर
ऑफर केवल महिला ग्राहकों के लिए हैं और 11 मार्च तक वैध हैं। कंपनी के पास भारत में बिक्री के लिए स्कूटरों की एक सीरीज है। इस लिस्ट में हीरो प्लेजर प्लस, मेस्ट्रो एज 110, डेस्टिनी 125 और मेस्ट्रो एज 125 (Hero Pleasure Plus, Maestro Edge 110, Destini 125, and the Maestro Edge 125) शामिल हैं। इन स्कूटरों की कीमत प्लेजर के बेस वेरिएंट के लिए 62,220 रुपये से शुरू होती है और मेस्ट्रो एज 125 के टॉप-एंड 'कनेक्टेड' मॉडल के लिए 82,320 रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइक की बैटरी शहर में कहीं भी बदल पाएंगे, Hero Electric और Sun Mobility का बड़ा

पुलिस को सौंपी 108 बाइक्स
वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने राज्य के कोने-कोने में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस को 108 मोटरबाइक सौंपी हैं। मोटरसाइकिलों का उपयोग चंबा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों (Chamba, Hamirpur, Una, Bilaspur, Kangra, Sirmaur and Mandi districts) के स्टेशनों और चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा किया जाएगा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने में उनकी मदद करेगा।

ये भी पढ़ें- Ukraine की मदद के लिए Nissan ने पेश की मिसाल, इस तरह करेगा मदद

मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister for Information and Broadcasting Anurag Thakur), पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Chief Minister Prem Kumar Dhumal and Director General of Police Sanjay Kundu) की मौजूदगी में मोटरसाइकिलों को हिमाचल पुलिस को सौंपा गया। कार्यक्रम में बोलते हुए, ठाकुर ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा हमेशा सरकार की प्राथमिकताओं में सर्वोपरि रही है।

उन्होंने इस अवसर पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा, “हिमाचल की महिलाओं ने हमेशा जीवन में नेतृत्व और प्रगति का संदेश दिया है। हाल के दिनों में महिलाओं से जुड़े कई कानूनों में सुधार भी किया गया है, इसके बावजूद राज्य में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।"

महिला हॉकी टीम की कप्तान ने कखी मांग
सभा को भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने भी संबोधित किया, जिन्होंने कहा, "महिलाएं चाहें तो आसमान छू सकती हैं और एथलेटिक्स में महिलाओं ने बार-बार साबित किया है। लेकिन हमारी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ, परिवार, समाज और सरकार का सहयोग भी जरूरी है।"

ये भी पढ़ें- Volkswagen Virtus से नहीं हटेंगी निगाहें, इसके जैसे फीचर्स किसी सेडान कार में नहीं,देखें इसका

नागपुर के कार्यक्रम में मौजूद रहे नितिन गडकरी 
वहीं हीपो मोटरकॉर्प कंपनी ने नागपुर पुलिस को भी 60 स्कूटर और 500 हेल्मेट भी सौंपे हैं ताकि वे गश्त कर सकें और शहर में महिलाओं की सुरक्षा देख सकें। हीरो के इन स्कूटरों को सायरन, लाउडस्पीकर और पुलिस के अन्य जरूरी सामानों से लैस किया गया है। इस कदम की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सराहना की, जो इस कार्यक्रम में मौजूद थे।