सार

Royal Enfield Hunter 350 का एक नया वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में Hunter 350 बाइक के नए फीचर्स और डिजाइन नजर आ रहे हैं। यूट्यूब पर उपलब्ध इस वीडियो का "#90South | Ready for the Cold Road Ahead" है ।

ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की भारतीय बाजारों में लगातार  डिमांड बढ़ रही है। इसको देखते  हुए, कंपनी कई नई बाइक लॉन्च कर रही है। रॉयल एनफील्ड बीते महीने i New-Generation Classic 350 लॉन्च कर चुकी है। वहीं रॉयल एनफील्ड  कई नए मॉडल लाने की तैयारी में जुटी हुई है। इनमें से  Royal Enfield Hunter 350 को जल्द लॉन्च किया जाएगा। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) साल 2022 में स्क्रैम 411 (Scram 411) और Hunter 350 (हंटर 350) मोटरसाइकिल शामिल हैं। Scram 411 के फरवरी 2022 में वहीं Hunter 350 मोटरसाइकिल जून 2022 तक लॉन्च की जा सकती है। 

YouTube पर जारी हुआ वीडियो
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Hunter 350) काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है, इसके पहले भी झलक देखने को मिली है। वहीं अब Hunter 350 का एक नया वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में Hunter 350 बाइक के नए फीचर्स और डिजाइन नजर आ रहे हैं। यूट्यूब पर उपलब्ध इस वीडियो का "#90South | रेडी फॉर द कोल्ड रोड अहेड" है । मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हंटर 350 देश में सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बाइक हो सकती है।

 

YouTube video player

Meteor 350 मोटरसाइकिल से हे प्रेरित

वीडियो में मोटरसाइकिल की सिंगल सीट साफ नजर आ रही है। ये मोटरसाइकिल  हंटर 350 के प्रोटोटाइप के जैसी ही दिख रही है। इसका सबफ्रेम कंपनी की लोकप्रिय Meteor 350 मोटरसाइकिल से लिया गया है, जिसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था। हंटर में Meteor 350 से हासिल किए गए इंजन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। Royal Enfield Hunter 350 को  J  platform. पर डिजाइन किया गया है। इससे पहले Royal Enfield Meteor 350 और न्यू Classic 350 को भी इसी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया था। 

Honda CB 350 RS से होगा मुकाबला
Royal Enfield Hunter 350 बाइक में 349cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा  सकता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए जाएंगे। भारत में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की टक्कर Honda CB 350 RS से होगी। 

इंजन में होगा बड़ा बदलाव
Royal Enfield Hunter 350 के इंजन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं Royal Enfield की अन्य बाइक के मुकाबले Hunter बाइक वजन में हल्की हो सकती  है। इस बाइक को राइड  करते समय बहुत आसानी से मूव करते देखा गया है। icn की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Royal Enfield Hunter 350 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.7 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। Hunter 350 बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें-
INDIAN RAILWAY : ट्रेनों में अब सर्दियों में भी होगा गर्मी का अहसास, रेलवे बढ़ाने जा रही AC COACH
Jio-BP और Mahindra Group आए एक साथ, इस काम में करेंगे एक दूसरे का Cooperation
Train में यात्रा करते समय ID proof होना कितना जरुरी, इस संबंध में क्या हैं नियम