सार

मारुति सुजुकी की पुरानी कारों का बिक्री कारोबार करने वाली इकाई ‘ट्रू वैल्यू’ ने शनिवार को कार मालिकों के लिए अपना वाहन बेचने की सुविधा शुरू करने की घोषणा की

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी की पुरानी कारों का बिक्री कारोबार करने वाली इकाई ‘ट्रू वैल्यू’ ने शनिवार को कार मालिकों के लिए अपना वाहन बेचने की सुविधा शुरू करने की घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस पहल का मकसद ट्रू वैल्यू के गुणवत्ता वाली पुरानी कारों की खरीद-बिक्री के लिए एक गंतव्य उपलब्ध कराना है।

घर बैठे ही कार का मूल्यांकन करा सकेंगे ग्राहक

मारुति सुजुकी इंडिया लि.के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि इसके जरिये ग्राहक डिजिटल तरीके से घर बैठे ही अपनी कार का मूल्यांकन करा सकेंगे। देश के 280 शहरों में मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू के 570 शोरूम हैं। कंपनी ने 2019-20 में चार लाख से अधिक कारें बेचीं। उसकी बिक्री में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)