सार
टाटा की अल्ट्रोज को जनवरी 2020 में लॉन्चिंग के बाद से ही भारत में हाथों-हाथ लिया गया है। इसमें टाटा की मजबूती के साथ सुरक्षा का भी खास इंतजाम किया गया है। टाटा ने इसे ALFA (Agile Light Flexible Advanced) के फीचर्स पर तैयार किया है।
ऑटो डेस्क। Tata Motors ने हैचबैक Altroz DCA (dual clutch automatic) वेरिेएंट को कस्टमर्स के लिए बुकिंग ओपन कर दी है। ग्राहक इस शानदार कार को टाटा मोटर्स की डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बुंकिंग अमाउंट 21,000 रुपये रखा है। कंपनी होली के पहले इसकी डिलीवरी शुरु कर देगी।
ALFA फीचर्स पर तैयार
टाटा की अल्ट्रोज को जनवरी 2020 में लॉन्चिंग के बाद से ही भारत में हाथों-हाथ लिया गया है। इसमें टाटा की मजबूती के साथ सुरक्षा का भी खास इंतजाम किया गया है। टाटा ने इसे ALFA (Agile Light Flexible Advanced) के फीचर्स पर तैयार किया है। एक्सपर्ट ने अल्ट्रोज को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में #TheGoldStandard बताया है। इसका लक भी बेहद आकर्षक है। ये फ्रंट, बैक, साइड से बेहतरीन नजर आती है।
ये भी पढ़ें- Harley-Davidson ला रही इलेक्ट्रिक बाइक S2 Del Mar, हैरान करने वाले फीचर्स, कीमत आपकी रेंज में
नए फीचर्स किए गए शामिल
अल्ट्रोज में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें लेदर सीट, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, सेफ्टी एयरबैग, पेटी आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नालॉजी दी गई है। इसमें कोई सनरूफ नहीं दिया गया है। इससे इसकी कीमत भी ग्राहकों को किफायती लगती है। आधुनिक फीचर्स दिए जाने के बावजूद इसमें खर्च बढ़ाने वाले फीचर्स नहीं दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Russia ukraine war : अब रूस में नहीं बिकेंगे ये कार और दूसरे वाहन, ऑटो कंपनियों ने समेटना शुरू किया
नए कलर्स स्कीम में किया गया पेश
इसमें 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के टॉप तीन वेरिएंट्स - एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड+ में उपलब्ध कराया गया है। अल्ट्रोज डीसीए न्यू ओपेरा ब्लू में पेश किया गया है। नए ओपेरा ब्लू के साथ यह डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट और हार्बर ब्लू कलर (Downtown Red, Arcade Grey, Avenue White and Harbor Blue Color) में भी उपलब्ध होगी इसके अलावा कंपनी ने इसे डार्क रेंज में भी उपलब्ध कराया है।
ये भी पढ़ें- आप खरीद पाएंगे सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन, Hyundai करेगी 79.2 अरब डॉलर खर्च, देखें कंपनी का निवेश का
भारत की सबसे सेफ हैचबैक
बुंकिग ओपन करने का ऐलान करते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, राजन अंबा (Rajan Amba, Vice President, Sales, Marketing ) ने कहा, “भारत की सबसे सेफ हैचबैक, अल्ट्रोज ने 1.25 लाख से ज्यादा कस्टमर्स के साथ प्रीमियम हैच सेगमेंट में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने ने कहा कि हम अल्ट्रोज डीसीए के तौर पर लाइन-अप में वर्ल्ड क्लास ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश करके अपने ग्राहकों को खुश करना चाहते है।"
ये भी पढ़ें- Bajaj Auto ने कहां कर दी गलती, एकदम से नकारा ग्राहकों ने, देखें डिटेल
1.25 लाख ग्राहक
Altroz DCA क्लच ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च की गई है। ये भारतीय सड़कों पर बेहतरीन ड्राइविंग उपलब्ध कराती है। कंपनी का दावा है कि भारत में अल्ट्रोज के 1.25 लाख लोगों के पास मौजूद हैं, ये सभी ग्राहक इस कार से बहुत संतुष्ट हैं।
ये भी पढ़ें- Volkswagen की इस कार ने तो लूट लिया भारतीयों का दिल, 8 मार्च को लॉन्च कर रही एक और धांसू सेडान कार