सार

मर्सिडीज EQS 580 ने एक बार चार्ज करने पर 949 किलोमीटर की दूरी तय करके नया रिकॉर्ड बनाया है। बेंगलुरु से मुंबई तक की इस यात्रा में भारी बारिश और खराब सड़कों जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

बेंगलुरु. ऑटोकार इंडिया और मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मिलकर ईवी कार सेक्टर में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। मर्सिडीज EQS 580 कार ने एक बार चार्ज करने पर पूरे 949 किलोमीटर का सफ़र तय करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके साथ ही इसने यूनाइटेड किंगडम में फोर्ड मस्टैंग मैक-ई द्वारा बनाया गया 916.74 किलोमीटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस उपलब्धि को ईवी क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर माना जा रहा है। 

ख़ास बात यह है कि यह रिकॉर्ड बेंगलुरु से मुंबई के रास्ते पर बनाया गया है। बेंगलुरु से नवी मुंबई के रास्ते में भारी बारिश सहित कई चुनौतियाँ आईं, लेकिन मर्सिडीज EQS 580 ने सभी को पार कर लिया। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रास्ते में कई जगहों पर रूट बदलना पड़ा। जगह-जगह चल रहे रोड कंस्ट्रक्शन और खराब सड़कों के कारण कार को कई मोड़ों से होकर गुजरना पड़ा। ड्राइव के आखिरी पड़ाव में तो कार का टायर भी पंचर हो गया। इस समस्या को तुरंत हल करके सफ़र जारी रखा गया और तय समय पर मंजिल तक पहुँचा गया। 

 

गिनीज रिकॉर्ड के लिए कार का चुनाव बहुत अहम था। ऐसे में मर्सिडीज EQS एकदम सही विकल्प साबित हुई। इसकी वजह यह है कि 107.8 किलोवाट की बड़ी बैटरी पैक के साथ EQS 580 बाज़ार में सबसे ज़्यादा ऑफिसियल रेंज देने वाली कार है। ARAI के अनुसार, यह 857 किलोमीटर की रेंज देती है। इस तरह, रिकॉर्ड के दौरान सर्टिफाइड रेंज से 10 प्रतिशत ज़्यादा रेंज हासिल की गई। मर्सिडीज EQS का ड्रैग कोएफिशिएंट सिर्फ़ 0.20 है, जो इसे भारत की सबसे ज़्यादा एयरोडायनामिक कार बनाता है। इससे भी कुल रेंज बढ़ाने में काफ़ी मदद मिली।

सफ़र की रेंज बढ़ाने के लिए हाईवे पर औसतन 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार बनाए रखी गई। इसके साथ ही, आखिरी कुछ किलोमीटर के लिए बैटरी पैक की मदद से कार में मौजूद तीनों लेवल के रीजन का इस्तेमाल किया गया। इन सभी रणनीतियों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने में मदद की। 

ऑटोकार इंडिया को गिनीज रिकॉर्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ड्राइवर राहुल काकर ने इस उपलब्धि पर ख़ुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कई गाड़ियों में कम स्पीड से चलकर ज़्यादा से ज़्यादा माइलेज पाने की कोशिश की है। लेकिन एक लग्ज़री ईवी में हाइपरमाइलिंग करना बिलकुल अलग अनुभव था। यह मेरे द्वारा किया गया अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण काम था, क्योंकि इससे पहले मैंने कभी भी किसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ड्राइविंग नहीं की थी। भारी बारिश में ड्राइविंग करना और भी मुश्किल था। खराब सड़कें, ट्रैफिक जाम और टायर के ज़्यादा घिसने की आशंका के बीच यह ड्राइव और भी चुनौतीपूर्ण हो गई थी।” 

ऑटोकार इंडिया ने गर्व के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की उपलब्धि का जश्न मनाया है। इस मौके पर ऑटोकार इंडिया के एडिटर होरमाज़्ड सोराबजी ने कहा, “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ अपनी 25वीं वर्षगाँठ मनाते हुए हमें बेहद ख़ुशी हो रही है। मुश्किल परिस्थितियों में भी एक बार चार्ज करके 949 किलोमीटर की रेंज हासिल करना हमारे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी।” 

 

मर्सिडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष अय्यर ने कहा, “मैं उन सभी ग्राहकों का धन्यवाद करता हूँ जो पर्यावरण की रक्षा के लिए बैटरी से चलने वाले वाहनों को अपना रहे हैं और मर्सिडीज बेंज पर भरोसा जताते हुए EQS को अपनाया है।”