सार

महिंद्रा थ्री डोर थार पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट इसके सभी 2WD, 4WD पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर दिया जा रहा है। यह ऑफर डीलरशिप लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।

अगर आप लंबे समय से महिंद्रा थार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह सबसे अच्छा मौका है. महिंद्रा थार रॉक्स के लॉन्च के बाद, कई डीलरशिप महिंद्रा थ्री डोर थार पर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. नई महिंद्रा थार की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपये तक जाती है. अब कंपनी थार पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट इसके सभी 2WD, 4WD पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर दिया जा रहा है. आइए जानते हैं फेस्टिव सीजन में महिंद्रा थार के किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट?
थार के AX ऑप्शनल डीजल मैनुअल 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट पर ग्राहकों को 1.35 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है. वहीं, थार के LX पेट्रोल ऑटोमैटिक 2-व्हील ड्राइव, LX पेट्रोल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव, LX डीजल मैनुअल 2-व्हील ड्राइव, LX डीजल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव, LX पेट्रोल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव, LX डीजल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव जैसे वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस
महिंद्रा थार के पावरट्रेन की बात करें तो इसका डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी और पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है. यह ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के हिसाब से थार का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है. चार सीटर वाली थार की लंबाई 3985 (एमएम), चौड़ाई 1820 (एमएम) और व्हीलबेस 2450 (एमएम) है.

कंपनी महिंद्रा थार 3-डोर वेरिएंट को तीन इंजन विकल्पों में बेचती है जिसमें 1.5 लीटर CRDe डीजल, 2.2 लीटर एमहॉक डीजल और 2.0 लीटर एमस्टैलियन पेट्रोल शामिल हैं. 1.5 लीटर डीजल इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन को मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाता है.     

ध्यान दें, महिंद्रा थार पर यह डिस्काउंट डीलरशिप की तरफ से दिया जा रहा है. ऐसे में यह ऑफर डीलरशिप लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. आप अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर ऑफर के बारे में जानकारी ले सकते हैं. उपरोक्त छूट देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों, प्रत्येक शहर, डीलरशिप, स्टॉक, रंग और संस्करण के अनुसार भिन्न हो सकती है. सटीक छूट के आंकड़ों और अन्य जानकारी के लिए कृपया अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें.