7 Photos में देखिए कैसे बनती है एक कार, Manufacturing की पूरी प्रॉसेस
ऑटो डेस्क : आप जिस कार को चलाते हैं, क्या आप जानते हैं कि वह कैसे बनती है? कैसे सड़क पर लाने से पहले कंपनी उसकी मैनुफैक्चरिंग (Car Manufacturing Process) करती है। अगर नहीं तो यहां देखें कार मैनुफैक्चरिंग की पूरी प्रॉसेस तस्वीरों में..

कार बनाने के लिए कंपनी सबसे पहले उसकी डिजाइन और इंजीनियरिंग करती है। इंजीनियर और डिजाइनर कार का प्रोटोटाइप तैयार करते हैं और इसके जरिए ही मॉडल की टेस्टिंग होती है।
इसके बाद कार की स्टैंपिंग कर उसकी बॉडी तैयार की जाती है। इस स्टैंपिंग के साथ ही कार के दूसरे पार्ट्स तैयार किए जाते हैं। ये पूरी प्रक्रिया हाई प्रेशर वाले स्टैंपिंग के माध्यम से होता है।
कार बनाने के तीसरे स्टेप में इसकी बॉडी असेंबलिंग होती है। जब कार स्टैंपिंग हो जाता है तो उसका पार्ट तैयार होता है। इसके बाद कार के हर पार्ट को बॉडी असेंबलिंग के माध्यम से जोड़ा जाता है।
इसके बाद कार को पेंट करने का काम किया जाता है। जब कार की पूरी बॉडी की असेंबलिंग हो जाती है तो उसके बाद पूरे मॉडल को पेंट किया जाता है। कई बार कार के अलग-अलग पार्ट को भी असेंबर करने के बाद ही पेंट करते हैं।
अब बारी आती है कार के इंजन और ट्रांसमिशन को असेंबल करने की। यह पांचवी प्रॉसेस होती है। इस प्रक्रिया में कार के इंजन और ट्रांसमिशन को कार की बॉडी में असेंबल कर दिया जाता है।
इसके बाद पूरे कार में इलेक्ट्रिक वायरिंग की जाती है। ट्रांसमिशन और इंजन असेंबल होने के बाद कंपनी कार में वायरिंग करती है। इसमें लाइटिंग, साउंड सिस्टम और अलग-अलग तरह की वायरिंग शामिल है।
आखिरी स्टेप में कार के इंटीरियर को असेंबर किया जाता है। इस असेंबलिंग प्रॉसेस के बाद पूरी कार बनकर तैयार हो जाती है। इसके बाद कार की टेस्टिंग होती है और फिर उसे शिपिग और डिलीवरी के लिए भेजा जाता है।
इसे भी पढ़ें
Maruti Suzuki Fronx Vs Mahindra XUV 300..कौन सी SUV बेस्ट, देखें फुल कंपेरिजन
8 सीटर SUV खरीदने की सोच रहें..ये तीन हैं सबसे धांसू, कीमत भी ज्यादा नहीं
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi