सार
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण ईंधन की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी की संभावना है, ऐसे में सीएनजी सस्ता होने से वाहन चालकों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं सीएनजी ईंधन से प्रदूषण पर भी कंट्रोल होगा।
ऑटो डेस्क। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को प्राकृतिक गैस पर Value Added Tax (VAT)) में बड़ी कटौती का प्रस्ताव दिया है। सरकार के इस कदम से पूरे राज्य में Compressed Natural Gas (CNG को काफी सस्ता हो जाएगी। वहीं सीएनजी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे वाहन चालकों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। इस वर्ष की शुरुआत में कीमतों में बदलाव के बाद मुंबई में सीएनजी प्रति किलो की दर लगभग 66 रुपए है, जो दिल्ली में लगभग ₹43 प्रति किलो से काफी अधिक है।
ये भी पढ़ें- Ather Energy ने Bharat FIH के साथ बनाया ईवी प्रोडक्शन का प्लान, 10 लाख स्कूटर बनाएंगे
नुकसान होने के बावजूद सरकार उठायेगी कदम
अजीत पवार ने कहा कि वैट में कमी से हर साल लगभग 800 करोड़ रुपये के रेवन्यू का नुकसान होगा। लेकिन दूसरी तरफ, यह वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी राहत सिद्ध हो सकता है, खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण ईंधन की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी की संभावना है, ऐसे में सीएनजी सस्ता होने से वाहन चालकों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं सीएनजी ईंधन से प्रदूषण पर भी कंट्रोल होगा।
ये भी पढ़ें- Tesla ने ईवी कार के वसूली एक करोड़ से ज्यादा कीमत, ग्राहक को भेजी दी अधकचरा कार, देखें फिर
सीएनजी स्टेशन की संख्या
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पूरे महाराष्ट्र राज्य में 423 सीएनजी स्टेशन हैं। गुजरात में 731 स्टेशनों के साथ सबसे अधिक संख्या है, जबकि उत्तर प्रदेश में 384 हैं। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सीएनजी स्टेशनों का highest density 424 है।
ये भी पढ़ें- EV charging की टेंशन दूर, ये कंपनी आपके शहर में शुरू करने जा रही स्टेशन, देखें डिटेल
सीएनजी कारों का ऑप्शन
पेट्रोल के 100 रुपए के पार जाने के बाद हाल के दिनों में सीएनजी वाहनों की मांग काफी बढ़ रही है। जहां Hyundai और Maruti पिछले कुछ समय से अपने कई मॉडल्स पर कंपनी फिटेड CNG किट पेश कर रही हैं, Tata Motors ने हाल ही में Tigor और Tiago का CNG वेरिएंट पेश कर दिया है।
कंपनी-फिटेड किट में है फायदा
कंपनी-फिटेड किट की कीमत स्थानीय आउटलेट्स से किट लगवाने की तुलना में अधिक हो सकती है, लेकिन नई कार खरीदते समय थोड़े ज्यादा कीमत चुकाने के फायदे भी मिलते हैं। इसमें ओईएम वारंटी मिलती है। वहीं प्रोसेस के मुताबिक के अनुसार किट की सर्विस और वाहन का प्रदर्शन आमतौर पर कहीं और से लगे किट वाले वाहन से बेहतर होता है।
ये भी पढ़ें- Baleno की हमशक्ल होने के बावजूद Toyota Glanza है बेहद खास, किफायती कार में मिलेगा जबरदस्त इंजन, स्पेशल फीचर्स