सार
होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid) कार में 1.5 लीटर Atkison-Cylce पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी । यह इंजन 98bhp और 109bhp तक की पावर के साथ ही 127Nm और 253Nm टॉर्क जेनरेट करता है ।
ऑटो डेस्क, Honda City Hybrid launched Soon : होंडा आने इस साल (2022) भारतीय बाजारों में दो नए अपडेट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid )और एक मिड साइज एसयूवी शामिल है। Honda City Hybrid को इस साल पहली तिमाही में लॉन्च करने की योजना है। इसका मतलब है कि मार्च 2022 तक ये शानदार कार ग्राहकों की बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। होंडा की इस शानदार कार का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq जैसी कारों से होगा।
पावरफुल इंजन जबरदस्त माइलेज
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले ये खबर है कि होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर Atkison-Cylce पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी । यह इंजन 98bhp और 109bhp तक की पावर के साथ ही 127Nm और 253Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। होंडा सिटी हाइब्रिड का मलेशिया की सड़कों पर दौड़ रही है। कंपनी यहां उसकी माइलेज 27.8kmpl तक का दावा करती है ।
मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले
मलेशिया में लॉन्च की गई होंडा सिटी हाइब्रिड में मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मदद से एनर्जी फ्लो, स्पोर्ट मीटर, फ्यूल इकॉनमी, ड्राइव इन्फो, कस्टमाइजेशन और ईसीओ डिस्प्ले की जानकारी चालक कोमिलती है। इसमें 6.8-inch डिस्प्ले ऑडियो यूनिट, टच पैनल एयर कंडीशनिंग, डेटाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स और 16 इंच डुअल टोन अलॉय वील्ज दिए गए हैं।
एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से होगी लैस
2022 Honda City Hybrid इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और डिस्क ब्रेक के साथ ही एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मौजूदा होंडा सिटी वाले ही होंगे। होंडा सिटी हाइब्रिड की संभावित कीमत भारत में 15 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक की हो सकती है। वहीं इस सेगमेंट पर नजर दौड़ाएं तो होंडा सिटी हाइब्रिड 2022 Hyundai Creta Facelift से सीधा मुकाबला करेगी।
ये भी पढ़ें-
भारत की सबसे पसंदीदा कार पर BUMPER DISCOUNT, कुछ दिन बाद महंगी हो जाएगी ये कार
Air India हुई टाटा को हैंडओवर, प्रधानमंत्री मोदी से मिले Tata Sons के चेयरमैन, देखें पूरी डिटेल
जगुआर लैंड रोवर ने भारत में Range Rover SV एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की, कस्टमर चुन पाएंगे मनपसं
Jio-BP ने देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग हब लॉन्च किया, महिंद्रा ग्रुप भी है समूह में शामिल